तिहाड़ में बंद सुकेश की एक और चिट्ठी, 'आप' को बताया, इतने दिनों तक क्यों रहा चुप

जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठियां एक एक कर बाहर आ रही हैं। इस दफा उसने दिल्ली के उपराज्यपाल को खत लिखकर बताया है कि आप के मंत्री और सरकार पर आरोप लगाने में इतने वर्षों तक चुप्पी क्यों साध रखी थी।

इस समय तिहाड़ जेल में बंद है सुकेश चंद्रशेखर

दिल्ली में एलजी को तीन चिट्टियां लिखकर आम आदमी पार्टी(aam adami party) और केजरीवाल(arvind kejriwal) पर आरोप लगाने वाले सुकेश चंद्रशेखर(sukesh chandrshekhar) की तरफ से चिट्ठियों का सिलसिला जारी है। सुकेश ने अपने वकील और मीडिया को एक और चिट्ठी लिखी है। वकील के माध्यम से यह चिट्ठी मीडिया को दी गई है। जिसमें केजरीवाल पर फिर से आरोप लगाए गए हैं। सुकेश ने इस बार केजरीवाल से सवाल पूछे हैं। इसमें सुकेश चंद्रशेखर ने पूछा है चुनाव के दौरान ईडी(ed) और सीबीआई(cbi) की बात मैं क्यों कर रहा हूं, यह सवाल मुझसे किया गया है। यह भी पूछा गया है कि मैंने पहले खुलासा क्यों नहीं दिया, तो मैं इसका जवाब देता हूं।

मैंने पहले सब कुछ नजरअंदाज कर दिया था और मैं चुप रहा था। लेकिन जेल में जो लगातार धमकियां मुझे मिल रही थी और श्री जैन ने मुझे पंजाब चुनाव के दौरान धन देने के लिए कहा था। यह सब कुछ बढ़ता चला गया और मैंने फिर कानून के अनुसार आगे बढ़ने का फैसला लिया।सुकेश ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि मैं केजरीवाल को कहता हूं कि ड्रामा बंद करो। आप मुद्दे को डाइवर्ट करने की कोशिश कर रहे हो। यही नहीं सुकेश चंद्रशेखर ने फिर से पूर्व जेल डीजी संदीप गोयल का नाम भी लिया और कहा कि मुझे लगातार धमकियां दी जा रही है। सुकेश ने अपने लेटर में कहा है कि मैं सच्चा हूं मैं किसी से नहीं डरता हूं।

End Of Feed