आईएस आतंकी साजिश में NIA की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र-कर्नाटक में 41 जगहों पर छापे, 13 गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और चल रहे मामले में आईएसआईएस मॉड्यूल की एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है।

NIA के छापे (File photo)

NIA Raids: इस्लामिक स्टेट आतंकी साजिश मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीमों ने शनिवार को महाराष्ट्र और कर्नाटक में 41 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोग पुणे से हैं और इस्लामिक स्टेट से जुड़े हुए थे। जानकारी के अनुसार, कर्नाटक में कुछ स्थानों पर छापे पड़े, जबकि महाराष्ट्र में पुणे, ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर और मीरा भयंदर में छापे मारे जा रहे हैं।

बड़ी साजिश का खुलासा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और चल रहे मामले में आईएसआईएस मॉड्यूल की एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है। जांच में भारत के भीतर आईएसआईएस की चरमपंथी विचारधारा का प्रचार करने के लिए एक जटिल नेटवर्क का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा, इस नेटवर्क ने आईएसआईएस के स्वयंभू खलीफा के प्रति निष्ठा की शपथ ली और आईईडी बनाने में शामिल पाया गया था। उन्होंने बताया कि नेटवर्क का इरादा भारत में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देना था।

End Of Feed