Anurag Maloo News: कुछ इस तरह से लापता पर्वतारोही अनुराग मालू का हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें वीडियो

Anurag Maloo News: राजस्थान के किशनगढ़ निवासी मालू (34) सोमवार को शिविर तीन से उतरते समय करीब 6,000 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद लापता हो गए थे।अन्नपूर्णा पर्वत दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची पर्वत चोटी है। किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने कहा कि वह मालू परिवार के लगातार संपर्क में हैं।

Anurag Maloo News: नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत से एक गहरी हिम दरार में गिरने के बाद सोमवार से लापता भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू बचावकर्ताओं को गंभीर हालत में जीवित मिले हैं। अब अनुराग मालू के रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मालू को कितनी मुश्किलों से बचाया जा सका है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बचाव दल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

परिवार खुश

राजस्थान के किशनगढ़ निवासी मालू (34) सोमवार को शिविर तीन से उतरते समय करीब 6,000 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद लापता हो गए थे। अन्नपूर्णा पर्वत दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची पर्वत चोटी है। मालू के भाई सुधीर ने कहा- "वह जीवित मिल गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। हमें अब उनके उपचार पर ध्यान केंद्रित करना होगा।"

300 मीटर गहरी खाई में मिले मालू

End Of Feed