'नमो हैट्रिक' हुडी, 'अबकी बार 400 पार' का नारा...कुछ इस अंदाज में बजट सत्र के आखिरी दिन संसद पहुंचे अनुराग ठाकुर

'तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार' की बात कहते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री इस साल हैट्रिक बनाएंगे।

Anurag Thakur

अनुराग ठाकुर

NaMo Hattrick: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी बजट सत्र के आखिरी दिन संसद परिसर में अलग अंदाज में पहुंचे। अनुराग 'मोदी हैट्रिक' लिखी भगवा रंग की हुडी पहनकर संसद पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि 'नमो हैट्रिक' इसलिए है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है।

'तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार'

'तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार' की बात कहते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री इस साल हैट्रिक बनाएंगे। ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जिस तरह से गरीबों का कल्याण और देश का विकास हुआ है, उससे देश की जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार लाने का मन बना लिया है।

इस बार नमो हैट्रिक होगी...

अनुराग ठाकुर ने कहा- तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार, देश की जनता ने पीएम मोदी को वापस लाने का मन बना लिया है। नमो हैट्रिक होगी क्योंकि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। भाजपा सरकार के तहत चार करोड़ लोगों को पक्के घर, 12 करोड़ शौचालय, 13 करोड़ घरों को पानी की आपूर्ति और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिला है।

रविकिशन बोले, मोदी सबके दिल में बसते हैं

वहीं, अनुराग ठाकुर की तारीफ करते हुए बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, दिल की आवाज हुडी के रूप में सामने आ रही है। पूरा भारत इसे (हुडी) पहनना चाहेगा, क्योंकि जैसे भगवान राम लोगों के दिलों में बसते हैं ,मोदी जी वैसे ही सबके दिल में बसने लगे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited