कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में ठाकुर ने की फर्श की सफाई, दर्शन के बाद AAP सरकार पर बोला हमला

Anurag Thakur cleans premises of Hanuman Temple: अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'यहां एक तरफ डस्टबिन रखा है तो दूसरी तरफ कूड़ा है। यह मानसिकता बदलनी होगी।' केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार को भी घेरने से नहीं चूके।

कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में सफाई करते अनुराग ठाकुर।

Anurag Thakur cleans premises of Hanuman Temple: देश भर के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सरकार के मंत्री दौरा कर मंदिरों की साफ-सफाई कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां साफ-सफाई करने के बाद पूजा-अर्चना की। मंदिर के बाहर फैले कूड़े पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की। ठाकुर ने कहा कि 'यहां एक तरफ डस्टबिन रखा है तो दूसरी तरफ कूड़ा है। यह मानसिकता बदलनी होगी।' केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार को भी घेरने से नहीं चूके।

साफ-सफाई से बड़ी कोई और पूजा नहीं-ठाकुर

मंदिर के बाहर ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से देश भर के मंदिरों में साफ-सफाई करने को कहा है। मंदिरों के स्वच्छता अभियान में वह भी शामिल हुए हैं। ठाकुर ने कहा, 'मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि अपने धार्मिक स्थलों को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखने से कोई बड़ी पूजा नहीं है।'

आप सरकार को निशाने पर लिया

दिल्ली की आम आदमी सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि राजनीति में आने से पहले ये भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की बात कहा करते थे लेकिन इन्होंने दिल्ली के पुजारियों को कुछ नहीं दिया और जिन्हें देना था उन्हें देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से इनके मंत्री जेल में हैं और मुख्यमंत्री को चार बार प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस जा चुका है। ठाकुर ने पूछा कि कट्टर ईमानदारी का ऐसा क्या मजबूरी है कि ईडी के नोटिस से दूरी बनी हुई है।

End Of Feed