बारिश में पसीना बहा रहे अनुराग ठाकुर, उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश की इन 3 सीटों पर BJP की प्रतिष्ठा दांव पर

Himachal Pradesh By-Election 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार को हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में रोपा (वणी), पांडवीं, ताल, बाड़ी फरनोल व हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 10 में जनसभा और जनसंपर्क के माध्यम से पार्टी प्रत्याशी आशीष शर्मा के पक्ष में प्रचार किया।

हमीरपुर से सांसद हैं अनुराग ठाकुर।

मुख्य बातें
  • हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर 10 जुलाई को है उपचुनाव
  • ये तीन सीटें हैं हमीरपुर की देहरा, हमीरपुर और शिमला की नालागढ़
  • हमीरपुर से सांसद हैं अनुराग ठाकुर, सोमवार थम जाएगा चुनाव प्रचार
Himachal Pradesh By-Election 2024: पूर्वकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों हिमाचल प्रदेश में पसीना बहा रहे हैं। वैसे तो इस पहाड़ी राज्य में भारी बारिश की वजह से मौसम का मिजाज नरम है लेकिन सियासी पारा चढ़ा हुआ है। ठाकुर हमीरपुर से सांसद हैं। राज्य में विधानसभा की तीन सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होना है, इसके लिए वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं और लोगों से भाजपा के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं। खास बात यह है कि जिन तीन सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे है उनमें से दो सीटें हमीरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आती हैं।

हमीरपुर में दो सीटों पर उपचुनाव

ये दो सीटें देहरा और हमीरपुर हैं। हमीरपुर संसदीय सीट से ठाकुर लगातार 2008 से सांसद हैं। इससे पहले ठाकुर के पिता एवं राज्य के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल लगातार तीन बार इस सीट से सांसद रह चुके हैं। अपने संसदीय सीट की दोनों विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज करना ठाकुर के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। तीसरी सीट जिस पर उपचुनाव होना है, वह नालागढ़ है जो कि शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आती है। उपचुनाव में इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए ठाकुर लगातार चुनाव अभियानों में हिस्सा ले रहे हैं।
End Of Feed