Anurag Thakur Not in Modi Cabinet 3.0: इस बार अनुराग ठाकुर मोदी कैबिनेट में नहीं, संगठन में मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

Anurag Thakur not in Modi cabinet 3.0: अनुराग ठाकुर पहले केंद्र में वित्त राज्य मंत्री रहे और बाद में उन्हें खेल और बाद में सूचना और प्रसारण जैसा अहम मंत्रालय दिया गया पर इस बार की लिस्ट में उनका नाम नहीं है।

माना जा रहा है अनुराग ठाकुर को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है

Anurag Thakur not in Modi cabinet 3.0: अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) मोदी सरकार को वो चेहरा रहा है जो मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री रहे और बाद में उन्हें खेल और बाद में सूचना और प्रसारण जैसा अहम मंत्रालय दिया गया लेकिन इस दफा अनुराग ठाकुर को इस कैबिनेट में जगह नहीं मिली है, माना जा रहा है अनुराग ठाकुर को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।
गौर हो कि इस बार मोदी कैबिनेट 3.0 में एनडीए के सहयोगी दलों की हिस्सेदारी बढ़ी है साथ ही कई दिग्गज नेताओं को पद मुक्त किया गया है।नए मंत्रिमंडल की लिस्ट में 21 पूर्व मंत्रियों के नाम गायब हैं, अबतक इन नेताओं को पीएमओ से न तो कोई फोन आया और न ही ये दिग्गज पीएम आवास पहुंचे हैं।

अनुराग ठाकुर ने लगातार पांचवीं जीत अपने नाम की

बता दें कि पीएम मोदी की टी पार्टी में स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, राजीव चंद्रशेखर, नारायण राणे, पुरुषोत्तम रुपाला और भारती पंवार जैसे चेहरे नहीं दिखे ये सभी पिछली मोदी सरकार में मंत्री थे गौर हो कि हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट (Hamirpur Lok Sabha Seat) पर भाजपा प्रत्‍याशी अनुराग ठाकुर ने लगातार पांचवीं जीत अपने नाम की है इस बार उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा को 182357 मतों से हराकर जीत हासिल की थी।
End Of Feed