मल्लिकार्जुन खड़गे का अध्यक्ष बनना तय, दिग्विजय सिंह बोले- बनेंगे प्रस्तावक

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए लड़ाई की तस्वीर अब करीब करीब साफ हो चुकी है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे उनके नेता हैं और वो उनके प्रस्तावक बनेंगे।

मुख्य बातें
  • 30 सितंबर को नामांकन की अंतिम तारीख
  • दिग्विजय सिंह भरेंगे नामांकन का पर्चा
  • किसी और उम्मीदवार की भी संभावना

मल्लिकार्जुन खड़गे का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। नामांकन के आखिरी दिन दिग्विजय सिंह ने पर्चा भरने से इनकार करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे उनके नेता हैं और वो उनके प्रस्तावक बनेंगे। बताया जा रहा है कि अब से कुछ देर बाद वो नामांकन दाखिल करेंगे।

राजनीति संभावनाओं का खेलजी-23 के नेता मनीष तिवारी ने कहा कि अभी तक किसी से नामांकन दाखिल नहीं किया है। लेकिन यदि ऐसा होता है तो चुनावी लड़ाई दिलचस्प हो जाएगी। बताया जा रहा है कि ग्रुप के नेता आज एक बार फिर मिलेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे। जब उनसे यह पूछा गया कि जो दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं क्या उनमें से किसी एक का आप समर्थन करेंगे तो उस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तो नामांकन पत्र इकट्ठा करने लेकर नामांकन पत्र भरने और नाम वापसी तक के दिन बचे हैं। सही समय पर फैसला लिया जाएगा। राजनीति में संभावना शब्द का अस्तित्व हमेशा होचा है, आगे आगे क्या होता है देखना होगा।

अशोक गहलोत ने चुनाव नहीं लड़ने का किया है ऐलानजी-23 के एक और नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि यह अच्छी बात है कि संगठनात्मक तौर पर कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमने सोनिया गांधी को इसके लिए धन्यवाद भी किया है। देखते हैं कि कौन और नामांकन दाखिल करने वाला है। हमने कुछ नाम सुने हैं। जो बेहतरीन प्रत्याशी होगा उसका हम समर्थन करेंगे। बैठक के बात जी 23 के नेता आनंद शर्मा, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से मिलने के लिए जोधपुर हाउस गए। अशोक गहलोत अध्यक्ष पद के लिए मजबूत उम्मीदवारों में से एक थे। लेकिन गुरुवार को सोनिया गांधी से मिलने के बाद ऐलान किया कि वो अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

End Of Feed