एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन-2023 हुआ Launch, छात्रों को बड़ा फायदा
इस मौके पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन भी मौजूद थीं। रॉकेट को तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के पट्टीपोलम गांव से लॉन्च किया गया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में कक्षा छह से बारह तक के 5,000 से अधिक छात्रों को रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किए गए 150 पीआईसीओ उपग्रहों को डिजाइन और विकसित करने में सक्षम बनाया गया है।
डॉ. एपीएल अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और स्पेस जोन इंडिया के सहयोग से मार्टिन फाउंडेशन ने तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के पट्टीपुलम गांव से एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन - 2023 लॉन्च किया। इस मौके पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन भी मौजूद रहीं।संबंधित खबरें
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में कक्षा छह से बारह तक के 5,000 से अधिक छात्रों को रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किए गए 150 पीआईसीओ उपग्रहों को डिजाइन और विकसित करने में सक्षम बनाया गया है। बयान के अनुसार, इस मिशन ने चयनित छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के बारे में अधिक जानने का अवसर प्रदान किया है। संबंधित खबरें
मार्टिन फाउंडेशन, जो तमिलनाडु में एक गैर-लाभकारी संगठन है, ने इस परियोजना का 85 प्रतिशत फंड दिया है। 100 से अधिक सरकारी स्कूलों के कुल 2,000 छात्र इस रॉकेट परियोजना का हिस्सा रहे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited