सद्गुरु जग्गी वासुदेव के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए डॉक्टरों ने क्या-क्या कहा

सद्गुरु पिछले कई दिनों से गंभीर सिरदर्द से पीड़ित थे। सद्गुरु जग्गी वासुदेव की डॉक्टर विनीत सूरी ने जांच की और उन्हें एमआरआई की सलाह दी, जहां उनके मस्तिष्क में बड़े पैमाने पर रक्तस्राव का पता चला।

सद्गुरू का हेल्थ अपडेट

Sadhguru Health Update: लोकप्रिय आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव के स्वास्थ्य को लेकर अपोलो अस्पताल ने अपडेट दिया है। सद्गुरू को पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अपोलो दिल्ली में उनकी मस्तिष्क की आपातकालीन सर्जरी की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 मार्च को उनके मस्तिष्क में भारी सूजन और रक्तस्राव का पता चलने के बाद उन्हें अपोलो दिल्ली में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है।

सद्गुरू का हेल्थ अपडेट

अपोलो के कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी ने कहा कि सद्गुरू को पिछले 4-5 हफ्ते से सिर में बहुत तेज दर्द था जिसे वह नजरअंदाज कर रहे थे। इसके बावजूद वह दिनचर्या से सभी काम कर रहे थे, वह लगातार मीटिंग कर रहे थे। उन्होंने 18 मार्च को महाशिवरात्रि का कार्यक्रम भी किया था। 15 मार्च को दर्द असहनीय हुआ तो वह मेरे पाए आए। हमने एमआरआई किया तो उनके ब्रेन में ब्लीडिंग मिली। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीनन के 40 वर्षों में कभी 6 बजे वाली मीटिंग नहीं छोड़ी है। कमिटमेंट निभाते हुए उन्होंने अपनी 6 बजे की मीटिंग करने का फैसला किया। 16 मार्च को उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में भी हिस्सा लिया शानदार इंटरव्यू दिया। किसी को इसके बारे में पता नहीं था कि वह कितना दर्द सह रहे हैं। वह पेनकिलर के साथ काम करते रहे।

17 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया

डॉ. सूरी ने कहा, सदगुरू पेनकिलर लेकर मीटिंग करते रहे, 17 मार्च को वह बहुत असहज हो गए। उनके बाएं पैर में दर्द उठने लगा। उन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन उन्होंने कभी शिकायत नहीं की। फिर उन्होंने पहली बार कहा कि डॉक्टर वक्त आ गया है कि आप जो चाहते हैं वह करें। हमने फिर सीटी स्कैन किया तो उनके दिमाग में सूजन मिली। उनके बाएं पैर में और दर्द होने लगा। फिर हमने उनकी इमरजेंसी सर्जरी की। सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर से हटा लिया गया। उन्होंने हमारी उम्मीदों से भी बढ़कर अच्छी रिकवरी दिखाई है। अब वह पूरी तरह नॉर्मल हैं और पूरी तरह सामान्य जिंदगी में लौटने के लिए स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

End Of Feed