Apple Phone Hacking: सरकार ने कहा- कुछ लोग देश की तरक्की नहीं देख सकते, मामले की तह तक जाएंगे

केंद्रीय मंत्री अनिल वैष्णव ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और इस‌ मुद्दे की तह तक जाएगी। इसके लिए जांच कमेटी बना दी गई है।

आईटी मंत्री अनिल वैष्णव

Apple Phone Hacking: कथित एपल फोन हैकिंग को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष के कुछ नेताओं के आरोपों के बाद सरकार की ओर से इस पर प्रतिक्रिया आई है। केंद्रीय मंत्री अनिल वैष्णव ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और इस‌ मुद्दे की तह तक जाएगी। इसके लिए जांच कमेटी बना दी गई है। उन्होंने इसे लेकर विरोधियों पर भी निशाना साधा।

कहा- कुछ लोग देश की तरक्की नहीं देख सकते

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री ने कहा कि कुछ लोग देश की प्रगति को देख नहीं सकते हैं। देश की चिंता उन्हें बिल्कुल नहीं है। वैष्णव ने कहा कि 150 देशों में एपल ने एडवायजरी जारी की है। आप मेल देखिए। एस्टिमेट के बेसिस पर अलर्ट भेजा है। एपल क्लेम करता है कि कोई उसे हैक नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, एपल ने खुद कह दिया कि कि कंपल्सिप क्रिटिक्स ऐसा प्रयास कर रहे हैं। डिस्ट्रैक्शन पॉलिटिक्स हो रही है। देश नाम कमा रहा है तो इन्हें पसंद नहीं आ रहा है।

अश्विनी वैष्णव ने क्या-क्या कहा

• एपल कंपनी ने 150 देशों को एडवाइजरी जारी की है।

End Of Feed