Apple Phone Hacking: सरकार ने कहा- कुछ लोग देश की तरक्की नहीं देख सकते, मामले की तह तक जाएंगे
केंद्रीय मंत्री अनिल वैष्णव ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और इस मुद्दे की तह तक जाएगी। इसके लिए जांच कमेटी बना दी गई है।
आईटी मंत्री अनिल वैष्णव
Apple Phone Hacking: कथित एपल फोन हैकिंग को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष के कुछ नेताओं के आरोपों के बाद सरकार की ओर से इस पर प्रतिक्रिया आई है। केंद्रीय मंत्री अनिल वैष्णव ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और इस मुद्दे की तह तक जाएगी। इसके लिए जांच कमेटी बना दी गई है। उन्होंने इसे लेकर विरोधियों पर भी निशाना साधा।
कहा- कुछ लोग देश की तरक्की नहीं देख सकते
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री ने कहा कि कुछ लोग देश की प्रगति को देख नहीं सकते हैं। देश की चिंता उन्हें बिल्कुल नहीं है। वैष्णव ने कहा कि 150 देशों में एपल ने एडवायजरी जारी की है। आप मेल देखिए। एस्टिमेट के बेसिस पर अलर्ट भेजा है। एपल क्लेम करता है कि कोई उसे हैक नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, एपल ने खुद कह दिया कि कि कंपल्सिप क्रिटिक्स ऐसा प्रयास कर रहे हैं। डिस्ट्रैक्शन पॉलिटिक्स हो रही है। देश नाम कमा रहा है तो इन्हें पसंद नहीं आ रहा है।
अश्विनी वैष्णव ने क्या-क्या कहा
• एपल कंपनी ने 150 देशों को एडवाइजरी जारी की है।
• जिन लोगों के फोन अपडेट नहीं हैं, उन्हें लोगों के फोन में मैसेज आए होंगे।
• एपल कंपनी का मेल देखेंगे कि बहुत क्लियर है कि उनके पास कहीं कोई क्लियर जानकारी नहीं है। सिर्फ एस्टीमेट के आधार पर लोगों को यह अलर्ट मैसेज भेजा है।
• एपल ने खुद स्पष्टीकरण जारी किया है कि एपल से संबंधित मामलों में आरोप लगाने की कोशिश हो रहे ही, ऐसा कुछ भी नहीं है।
• एप्पल कंपनी खुद क्लेम करती है कि कोई उसको हैक नहीं कर सकता है।
• केंद्र सरकार ने इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए हैं और सरकार मामले के तह तक जाएगी।
• हमारे देश कुछ कंपल्सिव, क्रिटिक्स हैं, जिनको आदत लग गई है कि कोई भी मुद्दा हो, जब नींद खुले, उठो और आलोचना में लग जाओ।
• इनके परिवार ने जब देश में राज किया तो केवल और केवल एक ही लक्ष्य के साथ कार्य किया कि कैसे अपने परिवार का पेट भरें, कैसे अपने परिवार का पोषण करें। देश की चिंता इन्हें कोई नहीं है।
• जो लोग देश की प्रगति को पचा नहीं पा रहे हैं, जो लोग देश को ऊपर बढ़ते हुए नहीं देख पा रहे हैं, वे लोग केवल और केवल उनके मन में इतना है कि जिस तरह से भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, विश्व में नाम कमा रहा है, उसे बदनाम करें।
विपक्ष का आरोपबता दें कि देश में एक बार फिर से मोबाइल फोन हैकिंग का भूत निकलकर सामने आया आ गया है। विपक्षी नेताओं- महुआ मोइत्रा, प्रियंका चतुर्वेदी, शशि थरूर, पवन खेड़ा, राघव चड्ढा समेत कई ने दावा किया है कि उनका फोन हैक किया जा रहा है और फोन हैकिंग का अलर्ट उन्हें फोन और ईमेल पर Apple की ओर से आया है। दावा किया गया है कि एपल की ओर से आए अलर्ट में कहा गया है कि सरकार उनका फोन हैक करने की कोशिश कर ही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited