पीएम मोदी से मिले Apple के सीईओ Tim Cook, बोले- आपके विजन से भारत के भविष्य पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा

एप्पल (Apple) सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने दिल्ली में एप्पल के स्टोर का उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। ट्वीट कर बताया कि आपके विजन से भारत के भविष्य पर टैक्नोलॉजी का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

PM Modi Tim Cook meeting, Apple CEO PM Modi meeting, Apple store in India

एप्पल सीईओ ने पीएम मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली: एप्पल (Apple) सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने आज (19 अप्रैल) दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। टेक दिग्गज गुरुवार को भारत की राजधानी में एप्पल के पहले आधिकारिक स्टोर का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मदी से मुलाकात के बाद मिस्टर कुक ने ट्वीट किया कि गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद। हम भारत के भविष्य पर टैक्नोलॉजी के सकारात्मक प्रभाव के आपके विजन को शेयर करते हैं - शिक्षा और डेवलपर्स से लेकर मन्युफैक्चरिंग और पर्यावरण तक, हम देश भर में बढ़ने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
एप्पल के सीईओ का केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मिलने का कार्यक्रम है। मुंबई में एप्पल फर्स्ट इंडिया के स्टोर के भव्य उद्घाटन के समान, टिम कुक गुरुवार (20 अप्रैल 2023) को साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल में स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों का स्वागत करेंगे।
कुक मंगलवार को मुंबई में Apple के पहले स्टोर के उद्घाटन पर भी मौजूद रहे थे। उन्होंने स्टोर के दरवाजे खोलकर ग्राहकों का स्वागत किया था। दिल्ली में एप्पल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुलने जा रहा है। 'Apple साकेत' नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है। हालांकि आकार में यह मुंबई के स्टोर से थोड़ा छोटा है। एप्पल के सीनियर उपाध्यक्ष (खुदरा) डिएड्रे ओब्राएन ने कहा कि हम दिल्ली के अपने ग्राहकों के लिए Apple के बेहतरीन उत्पाद लाकर काफी रोमांचित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited