Train Delay: ट्रेनों पर कोहरे और मौसम की मार, दिल्ली में 100 से अधिक ट्रेनें लेट, देखिए List

Trains Delayed Due To Fog: गणतंत्र दिवस पर, दिल्लीवासियों की सुबह धुंध भरी और ठंडी रही और न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं इसका असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा।

Train Delay News

कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा

Trains Delayed Due To Fog: 26 जनवरी यानी शुक्रवार को दिल्ली आने वाली 100 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं तमाम ट्रेनें 14 से 23 घंटे के विलंब से चल रही हैं जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है वहीं रेलवे सूत्रों के मुताबिक कई अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से रवाना होंगी जिससे यात्री बेहाल हैं।

दिल्ली से देरी से रवाना होने वाली ट्रेनों की सूची-

नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस (गुरुवार को चलने वाली) 23.10 घंटे

नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी (गुरुवार को चलने वाली) 16.30 घंटे

हज़रत निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस 14.30 घंटे

हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस 8.07 घंटे

नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 6 घंटे

हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस 5.55 घंटे

नई दिल्ली-दरभंगा हमसफ़र क्लोन एक्सप्रेस 5.40 घंटे

पुरानी दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस 3.20 घंटे

हज़रत निज़ामुद्दीन-सीएसएमटी मुंबई राजधानी 3.15 घंटे

नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस 2.20 घंटे

हजरत निजामुद्दीन-वास्को डी गामा गोवा एक्सप्रेस 2.10 घंटे

नई दिल्ली-मोगा इंटर सिटी एक्सप्रेस -पौने दो घंटे

नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 1.20 घंटे

---------------------------------

दिल्ली में देरी से पहुंचने वाली ट्रेनों की सूची-

हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस 16.25 घंटे

भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 14.55 घंटे

पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस 12.35 घंटे

बनारस-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 12.09 घंटे

लखनऊ-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 11.44 घंटे

बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस 11.21 घंटे

सीएसएमटी मुंबई-फिरोजपुर मेल 11 घंटे

अयोध्या छावनी-आनंद विहार टर्मिनल 10.46 घंटे

कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 9.30 घंटे

मालदा टाउन-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस 8.45 घंटे

बरौनी-नई दिल्ली हसमफर क्लोन एक्सप्रेस 8.30 घंटे

रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 8.30 घंटे

गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस 8 घंटे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान

'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited