Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण से 'एयर इमरजेंसी' ! दमघोंटू हवा; अधिकतर इलाकों में AQI 470 के पार

Delhi Pollution: दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है। राजधानी दिल्ली सहित इससे सटे इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 के पार पहुंच गया है। इस श्रेणी की हवा स्वास्थ्य पर काफी खतरनाक असर डाल सकती है।

दिल्ली एनसीआर में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

Delhi: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Pollution) की वजह से हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। आज भी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 के पार पहुंच गया है। SAFAR (वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान की प्रणाली) ने शुक्रवार को खुलासा किया कि दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान 34 फीसदी है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार की सुबह 'गंभीर' श्रेणी में बनी रही क्योंकि शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 472 पर पहुंच गया। नोएडा में AQI 562 दर्ज किया। SAFAR (सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च) इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, और 'गंभीर' श्रेणी में बना रहा, जबकि गुरुग्राम का AQI 539 पर रहा और 'गंभीर' बना रहा।

संबंधित खबरें

वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 से 100 तक अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब, और 300 से 400 तक बहुत खराब और 400 से भी 500 या इससे अधिक को गंभीर माना जाता है। दिल्ली में सुबह का औसत AQI आज सुबह 453 दर्ज हुआ। राजधानी के बवाना में सबसे अधिक AQI 483 दर्ज हुआ। इसके अलावा आंनद विहार में AQI 473, मुंडका में 476, वजीरपुर475, नरेला 477, जहँगीरपुरी 485, रोहिणी 474, विवेक विहार 475, नजफगढ़ 481, इंडिया गेट 448, IGI एयरपोर्ट 453, बवाना 475,अशोक विहार 471, सोनिया विहार 473, अलीपुर 476, ITO 444, मंदिर मार्ग 374 AQI दर्ज हुआ।

संबंधित खबरें

ग्रैप का चौथा चरण लागूवायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण के तहत विभिन्न उपायों को लागू करने का फैसला किया था। जिसके तहत दिल्ली-एनसीआर में चार पहिया डीजल हल्के मोटर वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और बीएस-6, आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को छूट दी गई है। दिल्ली में इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाले ट्रकों के अलावा अन्य ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले वाहनों को छूट दी गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed