स्मॉग की चादर में दिल्ली-एनसीआर, नोएडा पर प्रदूषण की सबसे अधिक मार

दिल्ली और एनसीआर की हवा जहरीली हो चुकी है। दिल्ली-एनसीआर में नोएडा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर है।

air pollution delhi ncr

दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई जहरीली

मुख्य बातें
  • दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 300 के पार
  • नोएडा सबसे अधिक प्रदूषित
  • आंखों में जलन की सबसे अधिक शिकायत

दिवाली के ठीक एक दिन बाद दिल्ली और एनसीआर में एक्यूआई (Delhi-NCR air pollution) 300 के पार था। हालांकि यह नंबर बीते सालों से कम था। लोगों पर स्मॉग का असर कम था। मौसम विभाग(Mausam Vibhag) के मुताबिक थोड़े दिन की राहत चक्रवात सितरंग से संभव हुआ। लेकिन अब तस्वीर राहत नहीं आफत वाली है। इस समय लोग आंखों में जलन (eyes irritation), खांसी, जुकाम की शिकायत के साथ डॉक्टरों के पास जा रहे हैं और सामान्य तौर पर डॉक्टर प्रदूषण को कसूरवार ठहरा रहे हैं। अगर शनिवार की बात करें तोदिल्ली में एक्यूआई 355, विश्वविद्यालय इलाके में 355, मथुरा रोड पर 340 और नोएडा में 392 है।

ऐसी तस्वीर कब तक

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में गिरावट के बीच इंडिया गेट के पास मॉर्निंग वॉकर, साइकिल चालक और जॉगर्स वर्कआउट करने के लिए मजबूर हैं। साइकिल चालकों का एक समूह कहता है। हम गुरुग्राम से हैं। सांस लेने में कठिनाई और आंखों में जलन हो रही है। फिटनेस के प्रति उत्साही सुरेंद्र कहते हैं, "सरकार को देखना चाहिए कि आगे यहां से कहां जाना है।

आंखों में जलन की खास शिकायत

अब दिल्ली में प्रदूषण की वजह से किस तरह की परेशानी हो रही है उस सिलसिले में एक इक्का गाड़ी चलाने वाले सुखदेव कहते हैं कि दो पैसे की मजबूरी से घर के बाहर निकलना जरूरी है। लेकिन उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आंखों में जलन, बेचैनी सी हो रही है। उन्हें वैसे किसी तरह की स्वास्थ्य की दिक्कत पहले से नहीं है। लेकिन बीते एक दो दिन से वो इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं। यह परेशानी सिर्फ सुखदेव की नहीं है। बल्कि नोएडा की रहने वाली विमला की भी है।

नोएडा की रहने वाली विमला का कहना है कि दिवाली के ठीक एक दिन बाद उन्हें सुखद आश्चर्य हुआ कि प्रदूषण की वजह से परेशानी उतनी नहीं थी। लेकिन बीते एक दो दिन से उन्हें आंखों में जलन, छींक और बेचैनी सी हो रही है। वो समझ नहीं पा रही हैं आखिर ऐसा क्यों उनके साथ हो रहा है। क्या वो प्रदूषण की वजह से इस तरह की परेशानी से दो चार हो रही हैं या वास्तव में उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई विशेष परेशानी हो गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited