हर सांस पर स्मॉग का पहरा, दिल्ली में AQI स्तर 594, नोएडा में 400 के पार

दिल्ली और एनसीआर के लोग इस समय स्मॉग का सामना कर रहे हैं। दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 400 के पार है।

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ा

स्वच्छ हवा में सांस लेना हर किसी का मौलिक अधिकार है। लेकिन इस समय दिल्ली और एनसीआर की हवा में प्रदूषण रूपी जहर घुला हुआ है। दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 400 के पार है जो किस गंभीर श्रेणी में है। इसके साथ ही एनसीआर के दूसरे शहरों की तस्वीर कुछ ऐसी है। आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, बुखार का ज्यादातर लोग सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि हवा में रफ्तार ना होने की वजह से प्रदूषण के कण बैठ गए हैं। मंगलवार से हवा में कुछ रफ्तार आ सकती है और थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है।

संबंधित खबरें

एक्यूआई स्तर गंभीर श्रेणी में

संबंधित खबरें

प्रदूषण की इस तस्वीर दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों से बात करने पर पता चला कि नाम और इलाके भले ही अलग हों। लेकिन तस्वीर कमोबेश एक जैसी ही है। आम तौर पर दिल्ली का रिज इलाका और विश्वविद्यालय वाला इलाका ज्यादा साफ सुथरा माना जाता है। लेकिन राजेंद्र नगर पूसा रोड की तस्वीर खराब है। राजेंद्र नगर के रहने वाले मनीष बताते हैं कि हालात यह है कि खुली जगहों पर जाने के बाद आंखों में जलन बढ़ जा रही है। खासतौर से ऐसे लोग जिन्हें अस्थमा की दिक्कत है वो बेहद परेशान हैं। कुछ इसी तरह की परेशानी कमलानगर के रहने वाले राजेश की है। राजेश कहते हैं कि दिवाली से पहले और दिवाली के बाद का उनका अनुभव यही है कि दिल्ली में ठंड के दिनों में रहने से बचा जाए। लेकिन सवाल यह है कि आखिर इन्सान कहां जाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed