'तो क्या BSF बिरयानी खाकर सो रही?' ओवैसी के बयान से मचा घमासान, आज दिल्ली के सड़कों पर उतरेंगे हिंदू संगठन

BSF को लेकर दिए गए असदुद्दीन ओवैसी के बयान का कांग्रेस नेता उदित राज ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कहीं ना कही केंद्र के दवाब में BSF कमजोर पड़ रही है। इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि बांग्लादेशी घुसकर आ रहे हैं तो क्या आपकी BSF बिरायनी खाकर सो रही है।

Owaisi on BSF

ओवैसी के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज की सहमति, बीजेपी हुई हमलावर

मुख्य बातें
  • ओवैसी के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज की सहमति, बीजेपी हुई हमलावर
  • दिल्ली ओवैसी के बयान पर आज हिंदू संगठन कई जगहों पर कर सकते हैं प्रदर्शन
  • कहीं ना कहीं केंद्र के दबाव में बीएसएफ कमजोर पड़ रही है- उदित राज

Owaisi on BSF: सीमा सुरक्षा बल यानि BSF को लेकर ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के विवादित बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है। आज ओवैसी के खिलाफ दिल्ली में हिंदूवादी (Hindu) संगठन हल्ला बोलेंगे। बीजेपी ने ओवैसी के बयान को घातक राजनीति बताया तो वहीं कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने ओवैसी के सुर से सुर मिलाया। दरअसल, ओवैसी ने कहा था कि जनसंख्य़ा बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से बढ़ रही है और BSF बिरयानी खाकर सो रही है। इस पर कांग्रेस नेता उदित राज ने ओवैसी का समर्थन किया। उदित राज ने कहा कि कहीं ना कहीं केंद्र के दबाव में बीएसएफ कमजोर पड़ रही है और बाहर से आए हुए घुसपठियो को केंद्र सरकार क्यो बाहर नहीं निकाल रही है।

क्या कहा था ओवैसी ने

एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने कहा, 'आरएसएस बार-बार बोलती है कि जनसंख्या बढ़ रही है। कैसे बढ़ रही है? कहते हैं कि बांग्लादेश से आ रही है तो आपकी जो बीएसएफ है वो सो रही है? बिरयानी खाकर सो रही है? बॉर्डर पर तो बीएसएफ है ना? बांग्लादेश से आकर मजहब बदल दे रहे हैं? कहां धर्म परिवर्तन हो रहा है? आपको इतना डर क्यों है। बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था भारत से अच्छी है। वहां की जीडीपी अच्छी है। भारत से ज्यादा रोजगार बांग्लादेश में है, फिर वहां से कोई यहां क्यों आएगा? '

हिंदू संगठन करेंगे प्रदर्शनओवैसी के बयान की जहां बीजेपी ने तीखी आलोचना की है वहीं हिंदू संगठन भी ओवैसी के बयान से गुस्से में हैं। आज दिल्ली में कई हिंदू सगंठन प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।बीजेपी नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, 'जो धर्म मजहब की राजनीति करके वोट का फायदा लेते हैं... वो देश का भला नहीं सोच सकती.. इस तरह की राजनीति घातक है ये औवेसी की सोच जाहिर करती है.. बीएसएफ पर दोषारुपण गलत है।' वहीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भगवान ओवैसी को सद्बुद्धि दे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited