मणिपुर के इंफाल पश्चिम में सुरक्षा बलों की कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

इससे पहले पुलिस ने सोमवार को बताया था कि मणिपुर में सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह हुई मुठभेड़ के बाद इंफाल पूर्व और कांगपोकपी जिलों में बंदूकधारियों के चार बंकरों को नष्ट कर दिया है और तीन अन्य पर कब्जा कर लिया है।

मणिपुर में हिंसा

Manipur News: सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह बरामदगी सोमवार को जिले के सागाइशाबी रोआ इलाके से की गई। अधिकारियों ने कहा कि जब्त की गई वस्तुओं में पिस्तौल, बंदूकें, राइफलें, एक कार्बाइन और हथगोले शामिल हैं। अभी जांच चल रही है।

सुरक्षा बलों ने नष्ट किए चार बंकर

इससे पहले पुलिस ने सोमवार को बताया था कि मणिपुर में सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह हुई मुठभेड़ के बाद इंफाल पूर्व और कांगपोकपी जिलों में बंदूकधारियों के चार बंकरों को नष्ट कर दिया है और तीन अन्य पर कब्जा कर लिया है। पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि पिछले दो दिनों में थम्नापोकपी और सनसाबी गांवों की सीमा से लगे कई इलाकों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाए गए, जिसके बाद बंकरों को नष्ट कर दिया गया। इन इलाकों में पहाड़ियों पर छिपे उग्रवादियों द्वारा निचले क्षेत्रों में स्थित गांवों पर हमले किए जाने के बाद गोलीबारी हुई थी।

बयान में कहा गया, थम्नापोकपी और सनसाबी में हाल की गोलीबारी की घटनाओं में शामिल सभी उग्रवादियों को बंकर से बाहर निकाल लिया गया। चार बंकरों को नष्ट कर दिया गया है, जबकि घाटी और प्रमुख पहाड़ी क्षेत्रों में तीन अन्य बंकरों पर सुरक्षा बलों ने कब्जा कर लिया है। इसके अलावा, सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने कांगपोकपी जिले के उयोक चिंग में भी प्रभुत्व वाले क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया।

End Of Feed