Kulgam Encounter: मोदरगाम मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार बरामद
Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है। आतंकियों के ठिकाने से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद औ हथियार बरामद हुए हैं।

कुलगाम में 2 आतंकवादी ढेर।
Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिलना जारी है। रविवार को मोदरगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इन आतंकियों के ठिकाने से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए और दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया, 'मोदरगाम मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए जबकि चिन्नीगाम स्थल से रविवार को चार शव बरामद किए गए।'
कुलगाम जिले के दो गांवों में शनिवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पैरा कमांडो समेत दो सैन्यकर्मियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
अंजाम तक पहुंचेगी लड़ाई
अभियान के बारे में बताते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया करना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, "निस्संदेह सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में यह एक बड़ा मील का पत्थर है। ये सफलताएं वास्तविक रूप से और संदेश के लिहाज से भी बहुत सार्थक हैं।" स्वैन ने कहा कि अभियान की सफलता इस बात का संकेत है कि जम्मू-कश्मीर में आतंक के खात्मे की लड़ाई अपने अंजाम तक पहुंचेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

Ranya Rao Case: 'रान्या राव के पिता ने एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल सहायता का आदेश दिया', पुलिस का निंदनीय दावा

सीएम स्टालिन ने हिंदी विरोध की हदें की पार, तमिलनाडु बजट के लिए रुपये का सिंबल हटाया, '₹' की जगह अब 'ரூ'

संभल सीओ अनुज चौधरी के पिता ने बेटे की जान को बताया खतरा, सरकार से मांगी सुरक्षा

रान्या राव गोल्ड स्मग्लिंग मामले में अब ED का भी एक्शन, बेंगलुरु सहित कई जगहों पर छापेमारी

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और पुलिस का जॉइंट एक्शन; तलाशी अभियान में 2 संदिग्ध को दबोचा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited