सेना और वायुसेना को मिलेंगे 156 लाइट फाइटर हेलीकॉप्टर, रक्षा मंत्रालय से निविदा जारी

रक्षा मंत्रालय ने सरकारी एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल)से 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया निविदा जारी करके शुरू कर दी है।

सेना और वायुसेना को मिलेंगे 156 फाइटर हेलीकॉप्टर

रक्षा मंत्रालय इन दिनों सेना को मजबूत करने पर अपना ध्यान फोकस कर रखी है। एक के बाद एक रक्षा सौदों की मंजूरी मिल रही है, जिनमें से ज्यादातर स्वदेशी हैं। अब रक्षा मंत्रालय 156 लाइट फाइटर हेलीकॉप्टर खरीदने की मंजूरी दे दी है।

रक्षा मंत्रालय ने जारी की निविदा

रक्षा मंत्रालय ने सरकारी एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल)से 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया निविदा जारी करके शुरू कर दी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खरीद परियोजना के तहत मंत्रालय द्वारा ‘रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल’ (आरएफपी) या प्रारंभिक निविदा जारी कर दी गई है। इसके अलावा एचएएल ने बीएसई लिमिटेड को सूचित किया है कि मंत्रालय द्वारा 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर की खरीद के लिए आरएफपी जारी की गई है।
End Of Feed