Line of Control: थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

Army Chief reviews security situation: सेना प्रमुख सुबह जम्मू पहुंचे और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति व अभियानगत तैयारियों की समीक्षा के लिए सीमावर्ती जिले पुंछ रवाना हुए।

थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी

Army Chief: थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लिया और सैनिकों से सभी सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए दृढ़ रहने का आह्वान किया। तीस जून को 30वें सेना प्रमुख के तौर पर पदभार संभालने के बाद यह जम्मू क्षेत्र की उनकी पहली यात्रा है। अमरनाथ यात्रा और विशेषकर पहाड़ी जिलों समेत विभिन्न जगहों पर आतंकवाद रोधी अभियान के मद्देनजर उनकी यह यात्रा महत्वपूर्ण है।

अधिकारियों ने कहा कि उनके साथ उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सुचिन्द्र कुमार और जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GoC) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा भी थे।

End Of Feed