बचेंगे नहीं घाव देने वाले आतंकी, हेरोन ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर, सेना चला रही बड़ा अभियान

Anantnag Encounter : इस अभियान के बारे में सेना ने अपने बयान में कहा है कि जवानों का मनोबल ऊंचा रखने के लिए चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और राष्ट्रीय राइफल्स विक्टर फोर्स के कमांडर मेजर जनरल बलबीर सिंह ने एनकाउंटर वाली जगह का दौरा किया है। अत्यधिक क्षमता एवं निगरानी वाले ड्रोन जंगल वाले इलाके के ऊपर लगातार मंडरा रहे हैं।

अनंतनाग के जंगल में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका।

Anantnag Encounter : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सैन्यकर्मियों को निशाना बनाने वाले आतंकवादी बचेंगे नहीं। उन्हें मार गिराने के लिए सेना ने बहुत बड़ा ऑपरेशन चला रही है। जंगल के चप्पे-चप्पे और पूरे इलाके पर हेरोन ड्रोन और क्वैडकॉप्टर्स से नजर रखी जा रही है। अभियान में सेना और स्थानीय पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। जंगल में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग न पाएं इसके लिए जवान नाइट विजन कैमरा डिवाइस से लैस हैं।

जंगल के ऊपर लगातार मंडरा रहे ड्रोन

इस अभियान के बारे में सेना ने अपने बयान में कहा है कि जवानों का मनोबल ऊंचा रखने के लिए चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और राष्ट्रीय राइफल्स विक्टर फोर्स के कमांडर मेजर जनरल बलबीर सिंह ने एनकाउंटर वाली जगह का दौरा किया है। अत्यधिक क्षमता एवं निगरानी वाले ड्रोन जंगल वाले इलाके के ऊपर लगातार मंडरा रहे हैं। आतंकियों के यहीं पर छिपे होने की आशंका है। सेना ने कहा कि शहीद दोनों अधिकारियों का पार्थिव शरीर श्रीनगर लाया गया है और आज शाम उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

कर्नल, मेजर, डीएसपी, जवान शहीद

बता दें कि बुधवार को अनंतगान जिले के कोकेरनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद हो गए। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छद्म समूह एवं प्रतिबंधित रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। एक सैनिक भी शहीद हुआ है।

End Of Feed