LoC के पास देखी गईं संदिग्ध गतिविधियां, सेना ने चलाया तलाशी अभियान; ढूंढ रहे सुराग

India Pakistan Border: सेना ने शनिवार को अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने तुरंत गांव और आसपास के वन क्षेत्र की घेराबंदी कर दी तथा गहन तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि अभी तक संदिग्ध व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

भारतीय सेना

India Pakistan Border: सेना ने शनिवार को अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने तड़के जोगीवान में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां देखीं, जिनके आतंकवादी होने का संदेह है और उन्होंने निकटवर्ती सेना शिविर को इसकी सूचना दी।

तलाशी अभियान शुरू

उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने तुरंत गांव और आसपास के वन क्षेत्र की घेराबंदी कर दी तथा गहन तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि अभी तक संदिग्ध व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी एवं घेराबंदी अभियान जारी था।

कुपवाड़ा से गोला बारूद बरामद

इससे पहले कुपवाड़ा जिले के एक वन क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। अधिकारियों ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्तरी कश्मीर जिले के क्रालपोरा इलाके के ती. पी. वनक्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया।

End Of Feed