'सर्जिकल स्ट्राइक' पर पूरी तरह अलग-थलग पड़े दिग्गी राजा, राहुल गांधी बोले-सेना को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं
Digvijaya Singh : राहुल गांधी ने कहा, 'वह दिग्विजय सिंह के निजी बयानों का समर्थन नहीं करते हैं। हमाारा मानना है कि सशस्त्र बल अपना काम बखूबी करते हैं और उन्हें अपना एक्शन साबित करने के लिए सबूत देने की जरूरत नहीं है।'
हम दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन नहीं करते-राहुल
संबंधित खबरें
राहुल ने कहा, 'वह दिग्विजय सिंह के निजी बयानों का समर्थन नहीं करते हैं। हमाारा मानना है कि सशस्त्र बल अपना काम बखूबी करते हैं और उन्हें अपना एक्शन साबित करने के लिए सबूत देने की जरूरत नहीं है।' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि पार्टी सेना के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी हमेशा देश हित में काम करती आई है और वह आगे भी ऐसा करती रहेगी। हम सेना का बहुत सम्मान करते हैं।'
बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री पर दी प्रतिक्रियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री पर वायनाड के सांसद ने कहा कि सच्चाई हमेशा सामने आती है। ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं के इस्तेमाल एवं प्रेस पर पाबंदी लगाने सच्चाई को सामने आने से नहीं रोका जा सकता। राहुल ने आगे कहा कि सोमवार को वह कश्मीरी पंडितों के एक शिष्टमंडल से मिले। उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि राजनीतिक फायदे के लिए उनका इस्तेमाल किया जा रहा है। कश्मीरों पंड़ितों ने अपने मुद्दे को संसद में उठाने के लिए कहा है।
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा थाजम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक जनसभा में दिग्विजय सिंह ने कहा था कि वे सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं। वे इतने लोगों को मारने का दावा करते हैं, लेकिन कुछ सबूत नहीं दिया जाता। वे झूठ का पुलिंदा चलाकर शासन कर रहे हैं। मामला तूल पकड़ते देख कांग्रेस ने उनके बयान को निजी बताते हुए किनारा कर लिया। वहीं मंगलवार को दिग्विजय के बयान पर जब मीडिया ने उनसे बात करना चाही तो जयराम रमेश ने दिग्विजय सिंह को धक्का देकर पीछे कर दिया और खुद माइक पर बोलने लगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में उठाई मांग- संसद में अडानी मुद्दे पर हो चर्चा; जानें किसने क्या कहा
Parliament Winter Session: संसद सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जोरदार हंगामे के आसार; ये बिल किए जा सकते हैं पेश
दिल्ली में लगेगा युवा विचारों का महाकुंभ, NCC दिवस की शुभकामनाएं; मन की बात में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें
महाराष्ट्र के विदर्भ में सब पर भारी ‘भाजपा’, जानें कैसे 29 से 34 सीटों तक पहुंची भगवा ब्रिगेड
कौन हैं कैलाश मकवाना? जो बनाए गए मध्य प्रदेश के नए डीजीपी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited