'सर्जिकल स्ट्राइक' पर पूरी तरह अलग-थलग पड़े दिग्गी राजा, राहुल गांधी बोले-सेना को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं

Digvijaya Singh : राहुल गांधी ने कहा, 'वह दिग्विजय सिंह के निजी बयानों का समर्थन नहीं करते हैं। हमाारा मानना है कि सशस्त्र बल अपना काम बखूबी करते हैं और उन्हें अपना एक्शन साबित करने के लिए सबूत देने की जरूरत नहीं है।'

Rahul Gandhi : सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी के नेताओं का समर्थन खो दिया है। जयराम रमेश पहले ही कह चुके थे कि सिंह का बयान उनका निजी है और कांग्रेस उनके बयान से सहमत नहीं है। अब राहुल गांधी ने भी दिग्विजय सिंह के बयान से दूरी बना ली है। अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के अंतिम चरण में राहुल गांधी इस समय जम्मू-कश्मीर में हैं। मीडिया से बातचीत में राहुल ने मंगलवार को कहा कि सेना को किसी तरह का सबूत देने की जरूरत नहीं है।

राहुल ने कहा, 'वह दिग्विजय सिंह के निजी बयानों का समर्थन नहीं करते हैं। हमाारा मानना है कि सशस्त्र बल अपना काम बखूबी करते हैं और उन्हें अपना एक्शन साबित करने के लिए सबूत देने की जरूरत नहीं है।' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि पार्टी सेना के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी हमेशा देश हित में काम करती आई है और वह आगे भी ऐसा करती रहेगी। हम सेना का बहुत सम्मान करते हैं।'

End Of Feed