मणिपुर: महिलाओं की भीड़ ने सेना को घेरा, 12 गिरफ्तार उग्रवादियों को करना पड़ा रिहा

सेना को गिरफ्तार 12 उग्रवादियों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि लगभग 1,500 की महिलाओं के नेतृत्व वाली भीड़ ने उन्हें घेर लिया था।

Manipur village

महिलाओं ने सेना को घेरा

Manipur: शनिवार को मणिपुर के इथम गांव में शुरू किए गए एक ऑपरेशन के दौरान कांगलेई यावोल कन्ना लुप (KYKL) विद्रोही समूह के 12 गिरफ्तार उग्रवादियों को सौंपने के लिए मजबूर होना पड़ा। भारतीय सेना के स्पीयर कोर ने ट्विटर पर ऑपरेशन का विवरण देते हुए बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था। लेकिन उसे पकड़े गए 12 केवाईकेएल उग्रवादियों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि लगभग 1,500 की महिलाओं के नेतृत्व वाली भीड़ ने उन्हें घेर लिया और जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में तलाशी अभियान को नाकाम कर दिया।

ये भी पढ़ें- मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 9 की मौत

इंफाल पूर्व के इथम गांव में चलाया था अभियानदोपहर लगभग 2.30 बजे खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए इंफाल पूर्व के इथम गांव में सुरक्षा बलों द्वारा एक ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसके बाद घेराबंदी की गई थी। ऑपरेशन में 12 केवाईकेएल कैडरों को हथियारों, गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया था। पकड़े गए 12 लोगों में से 2015 के डोगरा घात मामले के मास्टरमाइंड स्वयंभू लेफ्टिनेंट कर्नल मोइरांगथेम तम्बा उर्फ उत्तम की पहचान की गई।

1200-1500 की भीड़ ने घेराएक अधिकारी ने कहा कि महिलाओं और स्थानीय नेता के नेतृत्व में 1200-1500 की भीड़ ने क्षेत्र को घेर लिया और सुरक्षा बलों को ऑपरेशन बढ़ाने से रोक दिया। आक्रामक भीड़ से बार-बार अपील की गई कि सुरक्षा बलों को कानून के मुताबिक ऑपरेशन जारी रखने दें, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अधिकारी ने कहा कि संवेदनशीलता को देखते हुए 12 उग्रवादियों को स्थानीय नेता को वापस सौंप दिया गया। हालांकि, सुरक्षा बलों ने विद्रोहियों से हथियार के भंडार को जब्त कर लिया।

सुरक्षा बलों को रोकने के मामले लगातार आ रहे सामनेमहिलाओं के नेतृत्व वाली भीड़ द्वारा सुरक्षा बलों को तलाशी अभियान चलाने से रोकने के मामले पूरे मणिपुर में सामने आ रहे हैं। राज्य में 3 मई से मेइती और कुकी के बीच जातीय हिंसा में 115 लोगों की जान चली गई है। 22 जून को महिला प्रदर्शनकारियों के नेतृत्व में भीड़ ने एक सीबीआई टीम को रोक दिया था जो हथियारों की लूट की जांच के लिए मणिपुर पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज में प्रवेश कर रही थी। 23 जून को भी सेना ने ट्वीट किया था कि महिलाओं के नेतृत्व में भीड़ ने सुरक्षाकर्मियों को उस इलाके में पहुंचने से रोक दिया, जहां हथियारबंद बदमाश स्वचालित बंदूकों से गोलीबारी कर रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited