आर्मी का नया हेडक्वार्टर दे रहा New India का सबूत, जानिए थल सेना भवन की 7 खासियतें

नया थल सेना भवन नए भारत की जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए समग्र सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा होगा।

थल सेना भवन की 7 खासियतें (Indian Army)

दिल्ली में बन रहा नया थल सेना भवन कई खूबियों से लैस होगा। ये आधुनिक इमारत दिल्ली छावनी में मानेकशॉ केंद्र के सामने बन रही है। इमारत में विभिन्न सेना मुख्यालय कार्यालय होंगे, जो अभी दिल्ली के कई हिस्सों में फैले हुए हैं। भारतीय सेना 'न्यू इंडिया' के दृष्टिकोण से जुड़ी हुई है और भविष्य की चुनौतियों का अधिक प्रभावी ढंग से सामना करने में सक्षम होने के लिए भविष्य के लिए तैयार, प्रौद्योगिकी से लैस, घातक और फुर्तीली सेना में बदलने के लिए तैयार है। इस पहल के अनुरूप नए थल सेना भवन के विचार की कल्पना की गई है। सेना ने इसका डिजाइन भी शेयर किया है।

नए थल सेना भवन की खासियतें

End Of Feed