Operation Meghdoot: सियाचिन ग्लेशियर में सेना के ऑपरेशन मेघदूत के पूरे हुए 40 साल

Operation Meghdoot: औपचारिक तौर पर यह ऑपरेशन 1984 में शुरू हुआ था, लेकिन भारतीय वायु सेना के कई हेलीकॉप्टर 1978 से ही सियाचिन ग्लेशियर में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

ऑपरेशन मेघदूत के 40 साल पूरे (फोटो- Indian Army)

Operation Meghdoot: भारतीय सेना के ऑपरेशन मेघदूत के 40 साल पूरे हो गए हैं। इस ऑपरेशन की याद आज भी पाकिस्तान को सहमा देती होगी। सियाचिन ग्लेशियर में सेना ने इस ऑपरेशन को तब शुरू किया था, जब पाकिस्तान इस पर कब्जा करना चाहता था। मौजूदा समय में यहां राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, चिनूक, अपाचे, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) प्रचंड, मिग-29, मिराज -2000, सी-17, सी-130 जे, आईएल-76 तथा एएन-32 ऑपरेशन मेघदूत के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

सियाचिन पर कब्जा करना चाहता था पाकिस्तान

ऑपरेशन मेघदूत के 40 साल पूरे होने पर सेना की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें सेना के शौर्य को दिखाया गया है। 40 वर्ष पहले पाकिस्तान सियाचिन पर कब्जा करना चाहता था। दुश्मन के इरादों को नाकाम करने के लिए 13 अप्रैल 1984 को सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन शुरू किया था। 13 अप्रैल को ही सियाचिन में भारत का झंडा भी लहरा दिया गया था।

End Of Feed