पुंछ आतंकी हमले में शहीदों की सूची जारी, यहां पढ़ें इनसाइड स्टोरी

पुंछ में गुरुवार को आतंकियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया था। आतंकी हमले की जिम्मेदारी पीएएएफ नाम के संगठन ने ली है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Poonch Terror Attack: पुंछ आतंकी हमले में शहीद पांच सैनिकों की सूची भारतीय सेना ने जारी की है। ये सभी पांचों शहीद सैनिक सेना की राष्ट्रीय रायफल्स यूनिट से थे। शहीद सैनिकों में हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्न सिंह और सिपाही सेवक सिंह हैं। यह घटना उस वाहन के बाद हुई, जिसमें वे यात्रा कर रहे थे, जम्मू के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की गई, जिससे पांच सैनिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अपराधियों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया गया था, लेकिन अभी तक हमलावरों पर कोई स्पष्टता नहीं है।

आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरी

  • आतंकियों ने सुनियोजित तरीके से एंबुश किया, जवानों के लिए रिएक्शन टाइम की बहुत कम गुंजाइश बची..
  • आतंकियों ने तीन दिशाओं से फायरिंग की
  • हमले के नए तौर-तरीकों को अपनाया गया है हालांकि इस तरह के ट्रेंड उत्तर पूर्व के इलाके में पहले भी नजर आए हैं। सुनसान सड़कों पर आतंकवादी समूह सेना और अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाते हैं।
  • 7.62 एमएम स्टील कोर बुलेट बरामद की गई है।
  • फायर 3 दिशाओं से हुआ है कि इसका अर्थ यह लगाया जा रहा है कि आतंकी हमले में 3 से 4 आतंकी शामिल रहे हैं।
  • खाली कारतूस पर हेड स्टैंप 71 बताता है कि गोलियां चाइनीज फैक्ट्री में बनती हैं।
End Of Feed