मणिपुर में कैसे सुरक्षाबलों के अभियान को रोक रहीं महिला एक्टिविस्ट, सेना ने वीडियो जारी कर बताया
Manipur Violence News : हजारों की संख्या में इन महिला एक्टिविस्टों ने सेना के काफिले को घेराव कर उग्रवादियों को छुड़ाया है। अब सेना ने एक वीडियो जारी कर यह बताया है कि ये महिलाएं कैसे उनके अभियान में बाधा बन रही हैं। सेना ने मणिपुर के लोगों से सहयोग करने की अपील की है।
Manipur Violence : मणिपुर में जारी हिंसा पर रोक लगाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। हिंसाग्रस्त इलाकों में सेना, अर्धसैनिक बल और राष्ट्रीय राइफल के जवान तैनात हैं। राज्य में उपद्रवियों एवं उग्रवादियों पर नकेल कसने के लिए सेना की ओर से चलाए जा रहे अभियानों में एक बड़ी बाधा वहां की महिला एक्टिविस्ट बनी हैं। हजारों की संख्या में इन महिला एक्टिविस्टों ने सेना के काफिले को घेराव कर उग्रवादियों को छुड़ाया है। अब सेना ने एक वीडियो जारी कर यह बताया है कि ये महिलाएं कैसे उनके अभियान में बाधा बन रही हैं। सेना ने मणिपुर के लोगों से सहयोग करने की अपील की है।
'हमारी मदद कर मणिपुर की मदद करें'
सेना की स्पीयर कोर ने सोमवार को अपने एक ट्वीट में कहा, 'मणिपुर की महिला एक्टिविस्ट जानबूझकर रास्तों में अवरोध पैदा करने के साथ-साथ सुरक्षा बलों के अभियान में दखल दे रही हैं। जीवन एवं संपत्तिया बचाने जैसी गंभीर परिस्थितियों में इस तरह का अवांछित दखल सुरक्षा बलों के समय पर कार्रवाई करने की क्षमता को प्रभावित करता है। हम शांति कायम करने के अपने प्रयासों में राज्य के सभी लोगों से योगदान करने की अपील करते हैं। हमारी मदद कर मणिपुर की मदद करें।'
रिहा होने वालों में टम्बा भी
सुरक्षाबलों के अभियान में दखल देने की एक घटना पिछले सप्ताह हुई। महिलाओं ने प्रतिबंधित संगठन के 12 कैडरों को ले जा रहे सुरक्षाबलों का घेराव कर लिया जिसके बाद इन कैडरों को छोड़ना पड़ा। इनमें स्वयंभू कमांड लेफ्टिनेंट कर्नल मोईरंगथेम टम्बा भी था। टम्बा 2015 में 6 डोगरा पर घात लगाकर हुए हमले का मास्टरमाइंड है। इस हमले में सेना के 18 जवान शहीद हुए। गत 24 जून के ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने केवाईकेएल 12 कैडरों को हिरासत में लिया। इनके पास से बड़ी संख्या में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद हुए।
1200 से 1500 महिलाओं ने किया घेराव
सेना ने कहा कि इंफाल के पूर्वी जिले के गांव इतहाम में सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया और 12 कैडरों को पकड़ा। तभी करीब 1200 से 1500 महिलाओं एवं स्थानीय नेता ने अभियान चला रहे सुरक्षाबलों को चारों तरफ से घेर लिया और उन्हें आगे बढ़ने से रोका। इस पर अभियान का नेतृत्व कर रहे सैन्य अधिकारी ने मौके की नजाकत को देखते हुए सभी 12 कैडरों को रिहा कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited