जम्मू कश्मीर में फिर सेना का वाहन हुआ हादसे का शिकार, 1 जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में कालाकोट के बडोग गांव के पास सोमवार को सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई है।

kashmir army bus accident

जम्मू कश्मीर में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त
  • हादसे में दो जवान हुए घायल
  • एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया है। इस सड़क हादसे में सेना का एक जवान शहीद हो गया है, साथ ही एक अन्य जवान घायल हो गया है। घायल जवान का इलाज अस्पताल में जारी है।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में सेना की गाड़ी पलटी, 1 सैनिक शहीद, 13 घायल

कहां हुआ सेना का वाहन हादसे का शिकार

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से सेना के एक जवान की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना आज देर शाम कालाकोट के बडोग गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने नायक बद्री लाल और सिपाही जय प्रकाश को गंभीर रूप से घायल पाया और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि नायक बद्री लाल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कुछ दिन पहले भी हुआ था हादसा

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया था, जिससे उसमें सवार एक सैनिक की मौत हो गई, जबकि नौ जवान सहित 13 अन्य लोग घायल घायल हो गए थे। तब सेना की श्रीनगर स्थित 15 वीं कोर, जिसे चिनार कोर के नाम से भी जाना जाता है, ने बताया कि कुलगाम के डीएच पोरा इलाके में यह हादसा शुक्रवार रात उस समय हुआ, जब जवान एक अभियान के लिए निकले थे। चिनार कोर ने कहा, “दुखद है कि एक सिपाही की जान चली गई, जबकि कुछ सैनिक घायल हो गए, जिन्हें चिकित्सा देखभाल के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सभी सैनिकों की हालत स्थिर है।”

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited