जम्मू कश्मीर में सेना की गाड़ी पलटी, 1 सैनिक शहीद, 13 घायल
जम्मू कश्मीर में सेना की बस हादसे की शिकार हो गई है। सेना की बस एक अभियान पर थी, जब सड़क पर फिसल गई। इस हादसे में सेना के 9 जवान सहित 13 लोग घायल हो गए हैं।
जम्मू कश्मीर में सेना की बस पलटी
जम्मू कश्मीर में सेना की एक बस पलट गई है, जिसमें एक की मौत हो गई है। साथ ही 13 लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सेना के जवान एक अभियान पर थे, जब यह हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, एक डॉक्टर और 5 प्रवासी मजदूरों की हत्या, कई घायल; सर्च अभियान जारी
नौ जवान सहित 13 घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया, जिससे उसमें सवार एक सैनिक की मौत हो गई, जबकि नौ जवान सहित 13 अन्य लोग घायल घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
चिनार कोर के थे जवान
सेना की श्रीनगर स्थित 15 वीं कोर, जिसे चिनार कोर के नाम से भी जाना जाता है, ने बताया कि कुलगाम के डीएच पोरा इलाके में यह हादसा शुक्रवार रात उस समय हुआ, जब जवान एक अभियान के लिए निकले थे। चिनार कोर ने कहा- “दुखद है कि एक सिपाही की जान चली गई, जबकि कुछ सैनिक घायल हो गए, जिन्हें चिकित्सा देखभाल के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सभी सैनिकों की हालत स्थिर है।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited