दिन हो या रात, आकाश मिसाइल है दुश्मनों का 'काल', ओडिशा के तट पर भारतीय सेना का बेजोड़ प्रदर्शन, देखें-Video
Akash Missile firing : दक्षिण पश्चिमी सेना कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना के चेतक कोर के जवानों ने ओडिशा के गोपालपुर सीवार्ड फायरिंग रेंज में आकाश मिसाइल को सटीकता से दागा। आकाश मिसाइल की फायरिंग दिन और रात दोनों समय हुई। यह मिसाइल सतह से हवा में मार करती है।
भारतीय सेना की ताकत में लगातार हो रहा इजाफा।
Akash Missile firing : भारतीय सेना की मारक और तकनीकी क्षमता लगातार इजाफा हो रहा है। उन्नत तकनीक एवं सटीकता से मार करने वाले हथियारों के जखीरे भारतीय सेना की तैयारी को बताने और दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले हैं। भारतीय सेना ने अपनी इस ताकत का एक और बेजोड़ प्रदर्शन किया है। सेना का यह लाजवाब प्रदर्शन ओडिशा के गोपालपुर सीवार्ड फायरिंग रेंज में हुआ है। यहां सेना के चेतक कोर ने आकाश मिसाइल को सफलतापूर्वक पूरी सटीकता से दागे।
दिन और रात दोनों समय हुई मिसाइल की फायरिंग
दक्षिण पश्चिमी सेना कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना के चेतक कोर के जवानों ने ओडिशा के गोपालपुर सीवार्ड फायरिंग रेंज में आकाश मिसाइल को सटीकता से दागा। आकाश मिसाइल की फायरिंग दिन और रात दोनों समय हुई। इस फायरिंग में आकाश मिसाइल अपनी सटीकता के साथ नीची उड़ान भरते हुए अत्यधिक दूर तक गई। यह प्रदर्शन भारतीय सेना के अभियानगत तैयारी को कई गुना बढ़ाने वाला और सेना की अत्याधुनिक तकनीकी क्षमता को दर्शाने वाला है।
क्या है आकाश मिसाइल
भारतीय सेना की आकाश मिसाइल सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इसका विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किया है। यह मिसाइल, लड़ाकू विमानों, क्रूज मिसाइल, ड्रोन, और हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों को निशाना बना सकती है। यह मिसाइल 45 किलोमीटर दूर तक के विमानों को निशाना बना सकती है। फिलहाल इसकी मारक क्षमता बढ़ाई जा रही है। यह मिसाइल, मोबाइल प्लेटफॉर्म से लॉन्च की जा सकती है। इसमें अत्याधुनिक रडार और अन्य उपकरण लगे हैं। इसे मिसाइल सिस्टम को खरीदने की रुचि कई देशों ने दिखाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
राष्ट्रपति के भोज में जब प्रबोयो बोले-मेरा DNA भारतीय है, तो हक्के-बक्के रह गए PM मोदी, धनखड़, Video
आज की ताजा खबर, 27 जनवरी 2025 LIVE: आमने सामने कोलंबिया और अमेरिका, नहीं माना ट्रंप की बात; उत्तराखंड में आज से UCC होगा लागू
मऊ और आजमगढ़ के लोगों को रूस-यूक्रेन युद्ध में किया गया शामिल, 2 की हुई मौत; गोली लगने के बाद एक शख्स लौटा स्वदेश
Gujarat Boat Collapse: गुजरात में नाव पलटने से पिता-पुत्र डूबे; बचाने के लिए नदी में कूदे तीसरे की भी मौत
कर्तव्य पथ पर बिहार की झांकी ने मोह लिया लोगों का मन; ज्ञान और शांति की समृद्ध परंपरा की दिखी झलक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited