BJP विधायक के बेटे के घर से Rs 6 करोड़ का कैश बरामद, कार्यालय से मिल चुकी है 1.7 करोड़ की नकदी

Bengaluru News : लोकायुक्त की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई ने गुरुवार को प्रशांत को गिरफ्तार किया। प्रशांत भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा का बेटा है। प्रशांत की गिरफ्तारी 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुई। उनके कार्यलय से 1.7 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम पहले ही बरामद की जा चुकी है।

cash recovered

भाजपा विधायक के बेटे के घर से जब्त हुई नकदी।

Bengaluru News : कर्नाटक में चुनाव से पहले भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कर्नाटक के लोकायुक्त की छापे की कार्रवाई में बेंगलुरु में करीब छह करोड़ रुपए कैश की बरामदगी हुई है। लोकायुक्त के अधिकारियों ने प्रशांत मदल के आवास पर छापे की कार्रवाई की और इस छापे के दौरान वहां से भारी संख्या में नोटों के बंडल बरामद हुए। आवास की तलाशी जारी है।

रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ प्रशांतबदा दें कि लोकायुक्त की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई ने गुरुवार को प्रशांत को गिरफ्तार किया। प्रशांत भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे हैं। प्रशांत की गिरफ्तारी 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुई। उनके कार्यलय से 1.7 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम पहले ही बरामद की जा चुकी है। प्रशांत बीडब्ल्यूएसएसबी के मुख्य लेखा अधिकारी हैं। जबकि मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited