Delhi: दिल्ली को दहलाने की तैयारी कर रहा था ISIS, गिरफ्तार आतंकी रिजवान का बड़ा खुलासा
ISIS terrorist Rizwan Ali arrested: आईएसआईएस आतंकवादी का नाम रिजवान अब्दुल हाजी अली है और वह दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उसे एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक अवैध बंदूक बरामद की गई है।

आईएसआईएस का गिरफ्तार आतंकी रिजवाल अली।
ISIS terrorist Rizwan Ali arrested: दिल्ली से गिरफ्तार ISIS आतंकी रिजवान अली दिल्ली को दहलाने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए उसने जामिया और ओखला के तटीय इलाकों में कंट्रोल ब्लास्ट भी किए थे। यह खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आतंकी संगठन ISIS राजधानी दिल्ली को निशाना बनाने के लिए बड़ी साजिश रच रहा था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी आतंकी रिजवान अली पुणे मॉड्यूल के पकड़े जाने के बाद दिल्ली में नए मॉड्यूल को तैयार करने में जुटा था। वह ISIS कमांडर फरतुल्लाह गोरी के सीधे संपर्क में था। अधिकारियों की मुताबिक, रिजवान ने पुणे में कंट्रोल IED ब्लास्ट की ट्रेनिंग भी ली थी। पुणे पुलिस के शिकंजे से निकलने के बाद रिजवान महाराष्ट्र और गुजरात के अलग-अलग शहरों में छिपा था और इस दौरान वह फरतुल्लाह गोरी के सीधे संपर्क में था।
एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी
बता दें, दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने आतंकी रिजवान अली को एक दिन पहले गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि इस वांछित आतंकवादी का नाम रिजवान अब्दुल हाजी अली है और वह दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के एक दल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक अवैध बंदूक बरामद की गई है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने आईएसआईएस के आतंकवादी रिजवान अब्दुल हाजी अली पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि वह दिल्ली-एनसीआर के कुछ अतिविशिष्ट लोगों (वीआईपी) पर हमला करने की फिराक में था। उससे पूछताछ की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

DRDO ने फिर किया कमाल, 8 माह के रिकॉर्ड समय में तैयार की ऐसी तकनीक जिससे जहाजों को होगा फायदा

'थरूर ने इस बार लक्ष्मण रेखा लांघ दी' कांग्रेस के बयान पर बोले शशि -'मैंने जो कुछ भी कहा...'-Video

हाथ में बंदूक लिए छिपे आतंकी... सामने आया एनकाउंटर का ड्रोन VIDEO; सुरक्षाबलों ने कुछ यूं किया ढेर

भारतीय सेना पुंछ में घर-घर जाकर गोलाबारी से हुए नुकसान के बीच स्थानीय लोगों को पहुंचा रही 'मदद', देखें Video

'PAK से सिर्फ PoK पर होगी बात', जयशंकर की दो टूक- सीमापार से आतंकवाद रोके पाकिस्तान, जलसंधि रहेगी स्थगित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited