'घमंडिया' बीच में भागे, वोटिंग से खा गए थे खौफ- मणिपुर का जिक्र छेड़ बरसे PM मोदी, देखें- और क्या कहा
Narendra Modi in Kshetriya Panchayati Raj Parishad Meet: अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि पूर्वी भारत में देश की प्रगति का इंजन बनने की क्षमता है। बंगाल में विपक्ष को धमकाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल एक साधन के तौर पर किया गया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी।
Narendra Modi in Kshetriya Panchayati Raj Parishad Meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के निचले सदन लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों के वॉकआउट को लेकर फिर तीखा हमला बोला है। पश्चिम बंगाल के प्रोग्राम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर का जिक्र छेड़ा और कहा कि "घमंडिया" बीच में ही सदन छोड़कर इसलिए भाग गए थे क्योंकि वे लोग उस प्रस्ताव पर वोटिंग से खौफ खा गए थे।
अब दलितों से प्यार! संत रविदास के रास्ते BJP साध रही MP चुनाव, समझें- असल प्रयास
दरअसल, शनिवार (12 अगस्त, 2023) को पीएम बंगाल के क्षेत्रीय पंचायती राज परिषदों की बैठक को संबोधित करते हुए बोले, "आप लोगों ने देखा होगा कि हमने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराने के साथ देश भर में नकारात्मकता फैलाने के सिलसिले को भी करारा जवाब दिया। हालत यह थी कि चर्चा के दौरान विपक्षी हमारी बात सुनने के बजाय बीच में ही भाग गए थे।"
पीएम आगे बोले- उनकी ओर से बहानेबाजी कुछ भी की गई हो, मगर सच यही था कि वह प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए थे। वे नहीं चाहते थे कि मतदान हो। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर वोटिंग होती तो घमंडिया गठजोड़ की पोल खुल जाती। कौन किसके साथ है?...इस बात का दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता।
बकौल मोदी, "यह दुखद है कि इन लोगों ने मणिपुरवासियों के साथ इतना बड़ा विश्वासघात किया है। सत्र से पहले ही देश के गृह मंत्री ने इन दलों से चिट्ठी लिखकर कहा था कि वह चर्चा चाहते हैं, पर संवेदनशील विषय पर बात के बजाय ये लोग मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहते थे। वे जानते थे कि वहां का सच उन्हें सबसे अधिक चुभता।"
प्रधानमंत्री के मुताबिक, विपक्ष के नेताओं का मणिपुर के लोगों के दुख-दर्द से कोई वास्ता नहीं है। मणिपुर की चर्चा टाल दी गई और प्रस्ताव लाकर सियासी मुद्दों से सदन के तीन दिन तक उन्होंने अपना स्कोर करने की कोशिश की। उन्होंने इस दौरान बेसिर-पैर की बातें कीं और अनर्गल आरोप भी लगाए।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited