बोले अरशद मदनी, अगर कांग्रेस ने 70 साल पहले बजरंग दल पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया होता तो....

कांग्रेस ने हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और बजरंग दल जैसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी।

Arshad Madani

Arshad Madani: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष सैयद अरशद मदनी ने मुंबई में एक कार्यक्रम में बजरंग दल (Bajrang Dal ) पर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस को भी जिम्मेदार ठहराया कि उसने अब तक बजरंग दल पर पाबंदी क्यों नहीं लगाई। कांग्रेस ने हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और बजरंग दल जैसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी। इसे लेकर सियासी घमासान मचा था और बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था।

अरशद मदनी ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में फिरकापरस्त की जमात बजरंग दल को बंद करने की बात कही थी। अगर उन्होंने यह फैसला 70 साल पहले लिया होता तो मुल्क बर्बाद न होता। उन्होंने ऐसा कहा तो इस पर शोर मच रहा था कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इसे दाखिल कर गलती की। मैं समझा था कि गलती नहीं बल्कि अपनी गलती का तदारुक किया जा रहा है।

End Of Feed