Article 370: अनुच्छेद 370 के खात्मे पर सुप्रीम कोर्ट में खूब चलीं दलीलें, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

Article 370 Verdict: सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की पीठ अपना फैसला सुनाएगी। इस पीठ में प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई एवं जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं।

अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई है लंबी सुनवाई।

Article 370 Verdict: जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को खत्म कर दिया। सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। शीर्ष अदालत में इसकी लंबी सुनवाई हुई। सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। अनुच्छेद 370 खत्म करने की संवैधानिक वैधता पर कोर्ट आज अपना फैसला सुनाने वाला है। कोर्ट के इस फैसले पर सभी की नजरें लगी हैं। सुप्रीम कोर्ट यह बताएगा कि अनुच्छेद 370 हटाने के लिए पांच अगस्त 2019 का राष्ट्रपति का आदेश कानूनी एवं संवैधानिक रूप से वैध है या नहीं।

5 जजों की पीठ सुनाएगी अपना फैसला

सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की पीठ अपना फैसला सुनाएगी। इस पीठ में प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई एवं जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं। अर्जियों पर कोर्ट ने लगातार 16 दिनों तक सुनवाई की। इसके बाद अपना फैसला पांच सितंबर के लिए सुरक्षित रख लिया। अब करीब तीन महीने के बाद सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने के लिए तैयार है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट में अनुच्छेद 370 पर खूब गरमा-गरम बहस हुई। सरकार एवं याचिकाकर्ताओं की ओर से दलीलें दी गईं।

End Of Feed