Hindi Samachar, News, 31 मार्च: इस साल कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें, किसान करेंगे संसद मार्च

देश
Updated Mar 31, 2021 | 19:31 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 31 मार्च: कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 354 और लोगों की मौत हो गई जो इस साल एक दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है। यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

Hindi Samachar
31 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 53,480 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,21,49,335 हो गई। वहीं, संक्रमण से 354 और लोगों की मौत हो गई जो इस साल एक दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है। वहीं विश्व बैंक के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था ने कोविड महामारी के बावजूद उल्लेखनीय रूप से वापसी की है। इसके अलावा आंदोलनकारी किसान 10 अप्रैल को 24 घंटे के लिए केएमपी एक्सप्रेसवे को अवरुद्ध करेंगे। साथ ही मई में संसद तक पैदल मार्च करेंगे। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 31 मार्च) के प्रमुख समाचार:

डरा रहा कोरोना, इस साल एक दिन में सर्वाधिक मौतें, 24 घंटों में 53,480 नए कोविड केस

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर लगातार बढ़ रही है। केंद्र सरकार पहले ही राज्‍यों को चेता चुकी है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति विस्‍फोटक हो सकती है। इस बीच बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वारयस संक्रमण के जो नए आंकड़े आए हैं, वे डराने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर

आंदोलनकारी किसानों ने बताई आगे की रणनीति, मई में करेंगे संसद मार्च, महिलाएं-दलित-बेरोजगार सब होंगे शामिल

दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को 4 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। अब किसानों ने अपने आंदोलन को नई धार देने के लिए नई योजना बनाई है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि आंदोलनकारी किसान मई में संसद तक पैदल मार्च करेंगे, तारीख पर जल्द ही फैसला किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

एक अप्रैल से वेतन या काम के घंटों में बदलाव पर फिलहाल विराम, यह है वजह

एक अप्रैल से लागू होने वाला न्यू लेबर कोड और न्यू वेज कोड टलता नजर आ रहा है। दरअसल राज्य सरकारें इस संबंध में व्यापक मसौदा केंद्र सरकार को नहीं पेश कर सकी हैं। पढ़ें पूरी खबर

जनाब अब दो घंटे नहीं सिर्फ 50 मिनट में पहुंचे मेरठ, 1अप्रैल को उद्घाटन

दिल्ली से मेरठ जाने वाले या मेरठ से दिल्ली आने वालों के लिए खुशखबरी है। एक अप्रैल से आम जनता के लिए दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसका अर्थ यह है कि बिना किसी जाम में फंसे हुए अब आप दिल्ली से मेरठ आ जा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

कोविड-19 के झटके के बावजूद, भारतीय अर्थव्यवस्था ने उल्लेखनीय रूप से की वापसी: विश्व बैंक

विश्व बैंक के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था ने पिछले एक साल में कोविड महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के बाद आर्श्चयजनक रूप से वापसी की है लेकिन अभी खतरे से बाहर नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

23 की उम्र में कप्तानी मिली, तो रिषभ पंत ने एसे दी पहली प्रतिक्रिया 

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण आईपीएल 2021 से बाहर हो जाने के बाद पंत को दिल्‍ली कैपिटल्‍स का कप्‍तान बनाया गया। विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने कप्‍तान बनने के बाद जानिए क्‍या प्रतिक्रिया दी। पढ़ें पूरी खबर

गिरफ्तारी पर एजाज खान की सफाई, बोले- घर से मिली केवल 4 नींद की गोलियां, मिसकैरिज के बाद पत्नी करती थी इस्तेमाल

एजाज खान का नाम ड्रग केस में आने के बाद एनसीबी ने उन्हें हिरासत में लिया था। इसपर एजाज ने कहा कि घर से मिली नींद की गोलियों का इस्तेमाल मिसकैरिज के बाद उनकी पत्नी एंटीडिप्रेसन्ट के तौर पर कर रही थीं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर