अरुणाचल में विभागों का हुआ बंटवारा, CM खांडू ने अपने पास रखा ये विभाग; उपमुख्यमंत्री को वित्त की जिम्मेदारी

Arunachal Cabinet: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को अपने मंत्रिपरिषद के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया। अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव धर्मेंद्र की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उपमुख्यमंत्री चौना मीन वित्त, योजना और निवेश विभागों के अलावा कर एवं उत्पाद शुल्क, राज्य लॉटरी, अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी, बिजली और गैर-परंपरागत ऊर्जा संसाधन विभागों की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू

Arunachal Cabinet: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को अपने मंत्रिपरिषद के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया। उपमुख्यमंत्री चौना मीन को वित्त, जबकि मामा नाटुंग को गृह विभाग दिया गया है। राज्य में मंत्रिपरिषद ने गुरुवार को शपथ ली थी।

किसे मिला कौन सा विभाग?

अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव धर्मेंद्र की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उपमुख्यमंत्री चौना मीन वित्त, योजना और निवेश विभागों के अलावा कर एवं उत्पाद शुल्क, राज्य लॉटरी, अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी, बिजली और गैर-परंपरागत ऊर्जा संसाधन विभागों की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। मामा नाटुंग को महत्वपूर्ण गृह विभाग के अलावा अंतर-राज्यीय सीमा मामले, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जलापूर्ति तथा स्वदेशी मामलों का विभाग भी आवंटित किया गया है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष को मिला स्वास्थ्य विभाग

खांडू उन सभी विभागों का कार्यभार संभालेंगे, जो उपमुख्यमंत्री और अन्य कैबिनेट मंत्रियों को नहीं सौंपे गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष बियुराम वाघ को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जल संसाधन विभाग आवंटित किए गए हैं। मंत्रिमंडल में एक और नये चेहरे, न्यातो दुकाम को वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा सूचना, जनसंपर्क एवं मुद्रण विभाग मिला है।

End of Article
अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed