अरुणाचल सरकार ने कई अफसरों के बदले विभाग, जानिए मुख्यमंत्री का सचिव किसे बनाया गया?

Arunachal Pradesh Officers Reshuffle: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल करते हुए 1998 बैच के आईएएस अधिकारी कलिंग तायेंग को प्रधान सचिव (निर्वाचन) नियुक्त किया है। मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने बुधवार को एक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि विवेक पांडे को शहरी मामलों का आयुक्त नियुक्त किया गया है।

Pema_Khandu

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू

Arunachal Pradesh Officers Reshuffle: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल करते हुए 1998 बैच के आईएएस अधिकारी कलिंग तायेंग को प्रधान सचिव (निर्वाचन) नियुक्त किया है। मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने बुधवार को जारी आदेश में कहा कि विवेक पांडे को पवन कुमार सैन की जगह शहरी मामलों (शहरी विकास, नगर नियोजन, शहरी स्थानीय निकाय, आवास) का आयुक्त नियुक्त किया गया है।

सैन के पास कौन-कौन सी जिम्मेदारी है?

पवन कुमार सैन के पास मुख्य निर्वाचन अधिकारी का भी कार्यभार है। उनको स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जल आपूर्ति आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। यह प्रभार पहले औधेश कुमार सिंह के पास था।

यह भी पढ़ें: अरुणाचल में विभागों का हुआ बंटवारा, CM खांडू ने अपने पास रखा ये विभाग; उपमुख्यमंत्री को वित्त की जिम्मेदारी

CM के सचिव बने औधेश कुमार सिंह

औधेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि साधना देवरी को उनके मौजूदा प्रभार के अलावा मुख्यमंत्री का सचिव भी नियुक्त किया गया है। शिक्षा आयुक्त अमजद टाक को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?

सौगत बिस्वास को उद्योग, व्यापार एवं वाणिज्य, कौशल विकास का उद्यमिता, श्रम एवं रोजगार आयुक्त नियुक्त किया गया है। यशपाल गर्ग को स्वप्निल एम. नाइक की जगह आयुक्त (कार्मिक) का प्रभार दिया गया है। नाइक को प्रमुख सचिव कलिंग तायेंग के स्थान पर सतर्कता सचिव के साथ ही विधि आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें: पेमा खांडू ने तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, उपमुख्यमंत्री बने चौना मीन

आईओएफएस अधिकारी हेज तारी पशुपालन एवं पशु चिकित्सा और मत्स्य पालन के सचिव होंगे, इन विभागों का प्रभार क्रमश: बिडोल तयेंग और सौगत बिस्वास के पास था। सचिव आईपीआर न्याली एटे को शहरी मामले (शहरी विकास, नगर नियोजन, शहरी स्थानीय निकाय, आवास) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited