अरुणाचल सरकार ने कई अफसरों के बदले विभाग, जानिए मुख्यमंत्री का सचिव किसे बनाया गया?

Arunachal Pradesh Officers Reshuffle: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल करते हुए 1998 बैच के आईएएस अधिकारी कलिंग तायेंग को प्रधान सचिव (निर्वाचन) नियुक्त किया है। मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने बुधवार को एक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि विवेक पांडे को शहरी मामलों का आयुक्त नियुक्त किया गया है।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू

Arunachal Pradesh Officers Reshuffle: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल करते हुए 1998 बैच के आईएएस अधिकारी कलिंग तायेंग को प्रधान सचिव (निर्वाचन) नियुक्त किया है। मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने बुधवार को जारी आदेश में कहा कि विवेक पांडे को पवन कुमार सैन की जगह शहरी मामलों (शहरी विकास, नगर नियोजन, शहरी स्थानीय निकाय, आवास) का आयुक्त नियुक्त किया गया है।

सैन के पास कौन-कौन सी जिम्मेदारी है?

पवन कुमार सैन के पास मुख्य निर्वाचन अधिकारी का भी कार्यभार है। उनको स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जल आपूर्ति आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। यह प्रभार पहले औधेश कुमार सिंह के पास था।

CM के सचिव बने औधेश कुमार सिंह

औधेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि साधना देवरी को उनके मौजूदा प्रभार के अलावा मुख्यमंत्री का सचिव भी नियुक्त किया गया है। शिक्षा आयुक्त अमजद टाक को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
End Of Feed