अरुणाचल को मोदी सरकार का तोहफा : 254 मोबाइल टॉवर की लांचिंग करेंगे अश्विनी वैष्‍णव, 'विकसित नॉर्थ ईस्‍ट' की दिशा में एक और कदम

Arunachal Pradesh News : केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती 3721 गांवों में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए 2605 टॉवर के निर्माण की मंजूरी दी थी। शनिवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईंटानगर में एक कार्यक्रम में इसकी शुरुआत होगी।

शनिवार को अरुणाचल प्रदेश को सौगात देंगे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव। (सांकेतिक चित्र)

Arunachal Pradesh News : चीन की सीमा से सटे बॉर्डर के इलाकों में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए केंद्र सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है। इन क्षेत्रों को विकसित बनाने की दृष्टि से सरकार यहां सुदृढ़ इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर तैयार कर रही है। इसके तहत ही शनिवार को केंद्रीय रेल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ईंटानगर से पूरे राज्‍य को 254 मोबाइल टॉवर की सौगात देंगे। बताया जा रहा है क‍ि सभी मोबाइल टॉवर 4जी सर्विसेज के लिए होंगे। जो कि चीन की सीमा से सटे गांव में स्थित होंगे।

कितने रुपये की मिली मंजूरी

केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती 3721 गांवों में बेहतर मोबाइल कनेटिविटी के लिए 2605 टॉवर के निर्माण की मंजूरी दी थी। उसी योजना के पहले फेज में शनिवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईंटानगर में एक कार्यक्रम में इसकी शुरुआत होगी। इस पूरी योजना के लिए करीब 2675 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। ये सभी टॉवर चीन से सटे सीमावर्ती इलाकों के उन 336 गांव में बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया करेंगे जिनकी गिनती अभी तक अनकवर्ड स्‍थानों के तौर की जाती थी। इन क्षेत्रों में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी मोबाइल कनेटिविटी नहीं थी। इस लांचिंग के बाद उम्मीद है, की इससे करीब 77 हज़ार से ज्यादा सब्सक्राइबर को फायदा मिलेगा, वही महीने में औसत करीब 40 टीबी डेटा का उपयोग करे सकेंगे।
End Of Feed