आज से फिर गुजरात दौरे पर रहेंगे केजरीवाल और मान, ट्वीट कर बोले दिल्ली के CM- ..बाप रे! इतना डर?

Arvind Kejriwal in Gujarat: अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। रविवार को दोनों मुख्यमंत्री सूरत के कडोदरा में दोपहर में बैठक को संबोधित करेंगे जबकि शाम को वलसाड जिले के धर्मपुर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

भगवंत मान और केजरीवाल

मुख्य बातें
  • अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान शनिवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर
  • दोनों नेता आज दाहोद जिले के दाहोद कस्बे में संयुक्त रूप से एक जनसभा को करेंगे संबोधित
  • जरात में इस साल के अंत में होने हैं विधानसभा चुनाव

Gujarat Election News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के साथ शनिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। केजरीवाल और मान शनिवार दोपहर दाहोद के नवजीवन कॉलेज परिसर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद वडोदरा में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) करेंगे। रविवार को दोनों मुख्यमंत्री वलसाड जिले के धर्मपुर और सूरत (Surat) के कडोदरा बैठक को संबोधित करेंगे। दोनों नेता सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे और आगामी चुनावों की योजनाओं के संबंध में राज्य के नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।

केजरीवाल का ट्वीटअरविंद केजरीवाल पिछले काफी समय से गुजरात के कई दौरे कर चुके हैं। कई जगहों पर जनसभाएं भी कर चुके हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने दावा किया कि आईबी रिपोर्ट में आप गुजरात में सरकार बना रही है। गुजरात दौरे से पहले उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'खबर है कि गुजरात के हर ज़िले में बीजेपी एक एक केंद्रीय मंत्री या किसी मुख्यमंत्री की ड्यूटी लगा रही है। बाप रे! इतना डर? ये डर आम आदमी पार्टी का नहीं है। ये डर गुजरात के लोगों का है जो बीजेपी से बहुत नाराज़ थे और अब तेज़ी से “आप” का दामन थाम रहे हैं।'

End Of Feed