Arvind Kejriwal Arrest: आज कोर्ट में केजरीवाल को पेश करेगी ED, बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी में AAP

Arvind Kejriwal Arrest: ईडी ने रात 11 बजे केजरीवाल को उनके आवास से अपने कार्यालय ले आई। यहीं केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद रखा गया है। एजेंसी के कार्यालय के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और आसपास बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

kejiriwal arrest

अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटाले में हो चुके हैं गिरफ्तार

Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज यानि कि शुक्रवार को ईडी कोर्ट में पेश करेगी। जहां ईडी केजरीवाल को रिमांड में लेने की मांग कर सकती है। ईडी ने केजरीवाल को गुरुवार की शाम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से केजरीवाल को ईडी मुख्यालय में रखा गया है। वहीं ईडी की कार्रवाई के बाद से आम आदमी पार्टी भड़की दिख रही है और आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें- अगर केजरीवाल को देना पड़ा इस्तीफा तो कौन बन सकता है दिल्ली का सीएम, ये दो नेता प्रबल दावेदार

गिरफ्तारी से लेकर आजतक क्या हुआ और क्या होगा

ईडी ने रात 11 बजे केजरीवाल को उनके आवास से अपने कार्यालय ले आई। यहीं केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद रखा गया है। एजेंसी के कार्यालय के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और आसपास बैरिकेड्स लगाए गए हैं। पूरे इलाके में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है। केजरीवाल गुरुवार रात ईडी लॉकअप में रहे, जहां उनसे पूछताछ भी होती रही। केजरीवाल का मेडिकल जांच के बाद उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की कानूनी टीम केजरीवाल की हिरासत पाने के लिए अदालत में पेश की जाने वाली रिमांड अर्जी भी तैयार कर रही है।

आप भड़की, प्रदर्शन की तैयारी

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी में आक्रोश दिख रहा है। एक ओर जहां आप के नेता कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बड़े प्रदर्शन की भी तैयारी में जुटे हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने बड़े नेताओं को शुक्रवार सुबह पार्टी मुख्यालय पहुंचने का निर्देश दिया है। यह फैसला गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद लिया गया। आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक व दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के मुताबिक, उनकी पार्टी के नेताओं की बैठक में फैसला लिया गया है कि आम आदमी पार्टी के विधायक व कार्यकर्ता शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। राय ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता शुक्रवार को सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय में एकत्र होंगे। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ता भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करने दीनदयाल उपाध्‍याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे।

केजरीवाल पर ईडी का आरोप

ईडी के अनुसार, केजरीवाल ने अपनी आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य शीर्ष नेताओं के साथ कथित तौर पर दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के संबंध में 100 करोड़ रुपये की रिश्‍वत ली, और यह पैसा कई बिचौलियों के जरिए ट्रांसफर किया गया। इस प्रक्रिया में बीआरएस एमएलसी के. कविता और 'साउथ ग्रुप' के सदस्यों को शामिल किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited