Arvind Kejriwal Arrest: केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जानें ED ने अपने प्रार्थना पत्र क्या कहा

Arvind Kejriwal Arrest: शराब नीति मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस दौरान कोर्ट में ED ने अपने प्रार्थना पत्र में कई अहम बातें कहीं। 10 बिंदुओं में जानें ईडी ने क्या कहा...

CM केजरीवाल को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को आज अदालत में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आज ED ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की। साथ ही कहा कि केजरीवाल ने अभी तक अपना फोन नहीं सौंपा है। बहरहाल, अदालत ने ईडी की मांग मंजूर करते हुए केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया। इस दौरान ED ने अपने प्रार्थना पत्र में कई महत्वपूर्ण बिंदु का जिक्र किया।

ED के प्रार्थना पत्र के महत्वपूर्ण बिंदु

1. अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान गलत और विरोधाभासी बयान दिए। आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के बयानों को गलत करार दे दिया।
2. पार्टी के कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता के बयान से जब केजरीवाल का आमना सामना कराया गया तो उन्होंने इसे कन्फ्यूज बता दिया। दरअसल एनडी गुप्ता ने बयान दिया कि पार्टी से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले पार्टी के संयोजक केजरीवाल लेते हैं तो उन्हें कन्फ्यूज बता दिया।
3. केजरीवाल ने आम आदमी के कम्युनिकेशन इंचार्ज रह चुके विजय नायर से पल्ला झाड़ लिया और कहा कि नायर उन्हे नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ को रिपोर्ट करते थे। केजरीवाल ने कहा कि नायर से उनकी बहुत कम बातचीत होती थी।
End Of Feed