केजरीवाल पर हमला हुआ और बीजेपी ने करवाया- आतिशी का दावा, BJP बोली- स्थानीय लोग सवाल पूछने गए थे
दिल्ली के विकासपुरी में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला होने की खबर आ रही है। केजरीवाल इस इलाके में पदयात्रा निकाल रहे थे, तभी उनपर हमला हुआ। ऐसा आप दावा कर रही है।
केजरीवाल पर हमले की खबर (फाइल फोटो)
- दिल्ली में केजरीवाल हुआ हमला
- आप का दावा- बीजेपी ने कराया हमला
- बीजेपी का दावा- आम जनता पूछ रही थी सवाल
आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ है। आप का कहना है कि यह हमला बीजेपी के लोगों ने किया है। हालांकि हमले में केजरीवाल को कितनी चोट आई है, इसकी जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को राहत नहीं, पीएम मोदी मानहानि मामले में याचिका खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
केजरीवाल पर हमला हुआ- आतिशी
दिल्ली की सीएम आतिशी ने केजरीवाल पर हमले का दावा करते हुए कहा कि आज पदयात्रा के दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए और उन पर हमला किया। इस हमले में उनके साथ कुछ भी हो सकता था। अगर उनके पास हथियार होते तो अरविंद केजरीवाल की जान भी जा सकती थी। यह हमला साफ तौर पर भाजपा ने किया है, क्योंकि इससे पहले भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया था। आज तक दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा- "दिल्ली पुलिस जांच करें, मैं चैलेंज करती हूं कि अगर बीजेपी में हिम्मत है तो जांच कराए, लेकिन मैं जानती हूं कि बीजेपी ऐसा नहीं करेगी, क्योंकि इस हमले के पीछे बीजेपी ही है।"
केजरीवाल पर कहां हमला हुआ
आतिशी ने कहा कि बीजेपी की गन्दी राजनीति कहां तक गिर सकती है आज इसका सबूत मिल गया है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने बताया कि विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ है। आतिशी ने कहा- "बीजेपी जानती है कि वो अरविंद केजरीवाल को नहीं हरा सकतr, इसलिए वो इस तरह की गन्दी राजनीति पर उतर आए हैं, ये वही बीजेपी है, जिसने जेल में अरविंद केजरीवाल जी की इंसुलिन रोकी थी, उन्हें मारने की कोशिश की थी। बीजेपी अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है, मैं कहना चाहती हूं कि बीजेपी ने केजरीवाल का बाल भी बांका किया तो दिल्ली वाले उन्हें माफ नहीं करेंगे।
बीजेपी ने क्या कहा
वहीं बीजेपी ने इन आरोपों पर कहा कि स्थानीय जनता, केजरीवाल से सवाल पूछने गई थी, जिसपर वो बौखला गए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि स्थानीय लोग, केजरीवाल को वो गंदा पानी दिखाने ले गए थे, जो उनके घरों में आ रहा था। लोगों ने वो पानी केजरीवाल को पीने के लिए कहा, जिसपर वो बौखला गए। जनता के सवाल को हमला बता रहे हैं, बीजेपी करवा रही है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited