केजरीवाल पर हमला हुआ और बीजेपी ने करवाया- आतिशी का दावा, BJP बोली- स्थानीय लोग सवाल पूछने गए थे

दिल्ली के विकासपुरी में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला होने की खबर आ रही है। केजरीवाल इस इलाके में पदयात्रा निकाल रहे थे, तभी उनपर हमला हुआ। ऐसा आप दावा कर रही है।

केजरीवाल पर हमले की खबर (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • दिल्ली में केजरीवाल हुआ हमला
  • आप का दावा- बीजेपी ने कराया हमला
  • बीजेपी का दावा- आम जनता पूछ रही थी सवाल

आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ है। आप का कहना है कि यह हमला बीजेपी के लोगों ने किया है। हालांकि हमले में केजरीवाल को कितनी चोट आई है, इसकी जानकारी नहीं है।

केजरीवाल पर हमला हुआ- आतिशी

दिल्ली की सीएम आतिशी ने केजरीवाल पर हमले का दावा करते हुए कहा कि आज पदयात्रा के दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए और उन पर हमला किया। इस हमले में उनके साथ कुछ भी हो सकता था। अगर उनके पास हथियार होते तो अरविंद केजरीवाल की जान भी जा सकती थी। यह हमला साफ तौर पर भाजपा ने किया है, क्योंकि इससे पहले भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया था। आज तक दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा- "दिल्ली पुलिस जांच करें, मैं चैलेंज करती हूं कि अगर बीजेपी में हिम्मत है तो जांच कराए, लेकिन मैं जानती हूं कि बीजेपी ऐसा नहीं करेगी, क्योंकि इस हमले के पीछे बीजेपी ही है।"

End Of Feed