Delhi Maha Rally: 'चौथी पास राजा...इस कहानी का प्रसार करो, कृपा बरसेगी' केजरीवाल ने PM Modi पर बोला जोरदार हमला

Delhi Maha Rally: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, केंद्र ने अध्यादेश लाकर दिल्ली की जनता ओर जनादेश का अपमान किया है। मैं यह अपमान सहन कर सकता हूं, लेकिन दिल्ली की जनता का अपमान कभी सहन नहीं करूंगा।

Arvind Kejriwal

Delhi Maha Rally: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आज रामलीला मैदान में हुंकार भरी। आप की ओर से यहां आयोजित महारैली में अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, आज से 12 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ हम सभी इसी रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए थे। आज इसी मंच से एक अहंकारी तानाशाह को हटाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। आज इसी मंच से आंदोलन शुरू हो गया है।

केजरीवाल ने कहा, देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री आया है, जो कहता है कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता, संविधान को नहीं मानता। देश के लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि यह इतना अहंकारी पीएम है। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि दिल्ली की जनता सुप्रीम है, लेकिन पीएम ने एक अध्यादेश पारित किया और आदेश को रद्द कर दिया। यह अध्यादेश कहता है कि दिल्ली के अंदर जनतंत्र नहीं होगा।

यहां देखें लाइव रैली-

End Of Feed