Kejriwal CBI Issue: BJP की तुलना कंस से करके बोले राघव चड्ढा- केजरीवाल करेंगे भाजपा का अंत

Kejriwal CBI Issue: दिल्ली में आप सरकार नई आबकारी नीति लेकर आई थी, जो काफी विवादों में रही और घोटालों का आरोप लगा। जिसमें सीबीआई जांच शुरू हुई। इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं। इसी मामले में अब पूछताछ के लिए केजरीवाल को सीबीआई ने समन जारी किया है।

मुख्य बातें
  • केजरीवाल को सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए होना है पेश
  • सीबीआई को केजरीवाल ने जारी किया है समन
  • दिल्ली शराब नीति घोटाले में होगी पूछताछ

Kejriwal CBI Issue: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मिले सीबीआई के समन को लेकर आप भड़की दिख रही है। एक के बाद एक आप नेता सामने आ रहे हैं और बीजेपी और सीबीआई पर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी की तुलना कंस से कर दी है।

क्या बोले आप नेता

राघव चड्ढा ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे कंस को पता था कि उसका नाश भगवान कृष्ण करेंगे, उसी तरह से बीजेपी को पता है कि उनका नाश अरविंद केजरीवाल करेंगे। इसलिए वो उनका वध करने की कोशिश कर रहे हैं। आप नेता ने कहा- "कंस को पता था कि कृष्ण ही उसका वध करेंगे। वैसे ही बीजेपी को पता है कि केजरीवाल ही भाजपा का अंत करेंगे। इसलिए बीजेपी, केजरीवाल जी का राजनीतिक वध करने का प्रयास कर रही है। जैसे कंस, कृष्ण जी का बाल बांका नहीं कर पाया। बीजेपी भी केजरीवाल को कुछ नहीं कर पाएगी।"

End Of Feed