Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, फिलहाल जेल में ही रहेंगे

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि अभी हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जाना चाहिए। क्या-क्या हुआ अदालत में जानिए।

Arvind Kejriwal News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है और वह फिलहाल जेल में ही रहेंगे। केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था जिसने उनकी जमानत पर फौरी तौर पर रोक लगाई थी। केजरीवाल को निचली अदालत ने जमानत दे दी थी, जिसके खिलाफ ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था।

केजरीवाल करें फैसले का इंतजार

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर अंतरिम रोक हटाने से इनकार करते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार करें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा तो हस्तक्षेप करना उचित नहीं है। हम परसों सुनवाई के लिए याचिका रखेंगे। वहीं, अदालत में एएसजी राजू ने कहा कि संभावना है कि हाई कोर्ट का फैसला कल आएगा।

सिंघवी ने दी ये दलील

सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील सिंघवी ने जमानत पर स्टे को लेकर कहा कि ऐसा आजतक कभी नहीं हुआ है। सिंघवी ने कहा कि अगर जमानत रद्द होती है, तो वह निश्चित रूप से जेल वापस जाएंगे, जैसा कि सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम जमानत के बाद हुआ था। उनके भागने का खतरा नहीं है। सिंघवी ने दलील दी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि गिरफ्तारी की वैधता पर विचार किया जा रहा है और अंतरिम जमानत के संबंध में उदार दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए।

End Of Feed